हमीरपुरः जिला के बिजली विभाग उपमंडल भोटा ने क्षेत्र के लोगों को सूचित किया है कि ग्राम थमाणी, मंझली थमाणी, उपरली थमाणी, सौर, मंझली और उपरली मनसुई में बिजली सेवा बाधित रहेगी.
जिसके तहत भोटा और तियाला दा घाट के बीच 21 अप्रैल 2020 को सुबह 11 बजे से 12 बजे तक भोटा और तियाला दा घाट के लिए बिजली आपूर्ति बाधित होगी. एचटी लाइन की निकटता में आने वाली पेड़ों की शाखाएं काटी जानी हैं. जिसके लिए विभाग ने जनता से सहयोग करने की मांग की है.
वहीं, बिजली विभाग ने क्षेत्र के लोगों से www.hpseb.com वेबसाइट या HPSEBL ऐप पर अपने बिजली के बिलों का भुगतान करने का अनुरोध भी किया है. यह जानकारी विद्युत सब डिविजन के एसडीओ इंजीनियर रमेश चंद ने दी है व लोगों से सहयोग की अपील की है.