बड़सर: विद्युत विभाग की लापरवाही से पपलोहल ब्राह्मणा गांव में कई घण्टों बिजली सप्लाई बाधित रही. समय रहते स्पार्किंग की सूचना सम्बन्धित कर्मचारियों को देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई. गनीमत ये रही कि विद्युत सप्लाई अपने आप ही कट हो गई और अग्निकांड की घटना होते होते रह गई.
विद्युत विभाग की लापरवाही से कई घण्टे बिजली सप्लाई रही गुल
हैरानी की बात ये है कि रात होने तक कोई भी कर्मचारी फॉल्ट देखने नहीं आया. रास्ते और घर के ऊपर पड़ी बिजली की तार में अब करंट है या नहीं इसको जानने की जहमत भी किसी ने नहीं की. इस संदर्भ में सहायक अभियंता चन्द्रसेन का कहना है कि पेड़ के तारों से घिरा होने की जानकारी नहीं है लेकिन अगर फिर भी ऐसा हो तो समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. साथ ही उनका कहना है कि अगर किसी कर्मचारी की लापरवाही सामने आती है और उन्हें लिखित शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान हैं लोग
गौरतलब है कि उपमण्डल बड़सर के सब डिवीजन कोटला के अंतर्गत बिजली के पोल और तारों को छूने वाले पेड़ों की काट छांट तक नहीं की जा रही है. टहनियों में घिरा पोल उसके साथ टूटी हुई तार भी साफ देखी जा सकती है. स्थानीय निवासी ईसरी देवी व पवन कालिया के मुताबिक इससे पहले भी कई बार एसी दुर्घटना होते होते रह गई है लेकिन विभाग की ओर से अभी तक उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जोगिंद्रनगर में खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, दो साधुओं सहित तीन घायल