हमीरपुर: इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए अब आवेदन की तिथि को 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है. जिला में अभी तक 500 से अधिक विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं. पहले जून महीने से 30 सितंबर तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी, लेकिन कोरोना संकट की वजह से आवेदन में हो रही देरी के चलते एक बार फिर आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है.
आपको बता दें कि इस बार ऑनलाइन ही अधिकतर प्रतियोगिताओं को शिक्षा विभाग आयोजित कर रहा है. इस कड़ी में अवार्ड के आयोजन के लिए भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक हमीरपुर सुधीर चंदेल ने कहा कि अभी तक लगभग 520 विद्यार्थी इस योजना के तहत आवेदन कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की वजह से एक बार फिर आवेदन की तिथि को 15 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है. उन्होंने सभी स्कूलों के विज्ञान अध्यापकों और विद्यार्थियों से इस योजना के तहत आवेदन करने की अपील की है.
आपको बता दें कि इस योजना के तहत विद्यार्थियों के नवीनतम विचारों अथवा आइडिया को एक मंच प्रदान किया जाता है. विद्यार्थी के विचार को चयन के बाद प्रोटोटाइप अथवा मॉडल का रूप देने के लिए 10 हजार की राशि स्वीकृत की जाती है, ताकि विद्यार्थी अपने आइडिया को मूर्त रूप दे सकें. यह प्रतियोगिता जिला और राज्य स्तर पर आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर के सरकारी स्कूलों में बनाए जाएंगे 10 छोटे और 5 बड़े मैदान, खेल विभाग ने शुरू की कवायद