हमीरपुर : रक्षा मंत्रालय के ईसीएचएस कार्ड धारकों के मेडिकल बिल जमा करवाने की अवधि को रक्षा मंत्रालय ने बढ़ाने का फैसला लिया है. रक्षा मंत्रालय का ये फैसला प्रदेश के पूर्व सैनिकों के लिए राहत भरी खबर है. नए दिशा-निर्देशों के अनुसार अब गंभीर बीमारी से ग्रस्ति कोई भी पूर्व सैनिक या उनका आश्रित 31 जुलाई तक दवाइयां खरीदकर ईसीएचएस अस्पताल में अपने मेडिकल बिल जमा करवा सकता है.
आपको बता दें कि पहले बिल जमा करवाने की अंतिम तारीक 28 फरवरी तक थी. अब कोई भी एक्स-सर्विसमैन या कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम का कार्ड होल्डर अपने मूल पॉलीक्लीनिक में उपस्थिति दर्ज करवाए बिना ही अपने क्षेत्र के अधीन आने वाले दूसरे अस्पताल में रेफर भी हो सकता हैं. जिसके लिए उन्हें ऑनलाइन माध्यम से रेफरल के लिए आवेदन करना होगा.
40 हजार कार्ड धारक ले रहे सुविधा
प्रदेश में इस समय ईसीएचएस अस्पतालों की संख्या एक दर्जन से अधिक है. जहां पर हजारों की संख्या में पूर्व सैनिक और उनके आश्रित स्वास्थ्य सुविधा हासिल कर रहे हैं. हमीरपुर में अभी ईसीएचएस स्कीम के तहत करीब 40 हजार कार्ड धारक सुविधा ले रहें हैं.
ईसीएचएस अस्पतालों ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लोगों की सुविधा के लिए ईसीएचएस अस्पतालों ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. जिससे मरीज घर बैठे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श ले सकें. डॉ. सारिका डोगरा मोबाइल नंबर 62301-22566, डॉ. स्वाति शर्मा 88940-95606 और डॉ. अनुजा शर्मा 94181-71538 (केवल डेंटल सेवा) से संपर्क कर सकते हैं.
ईसीएसएच अस्पताल हमीरपुर के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल सतीश चंद कटोच ने कहा कि कोई भी गंभीर बीमारी से ग्रस्ति ईसीएचएस कार्डधारक 31 जुलाई तक चिकित्सकों की ओर से लिखी दवाइयां खरीद सकता है और मेडिकल बिल जमा करवा सकता है.
ये भी पढ़ेंः- भवारना अस्पताल में समय से नहीं खुल रहे वैक्सीनेशन रूम के दरवाजे, लोग परेशान