ETV Bharat / state

हमीरपुर में ड्रोन कैमरे से रखी जाएगी नजर, बस स्टैंड में हुआ ट्रायल

हमीरपुर में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस अब ड्रोन से नजर रखेगी. मंगलवार को बस स्टैंड हमीरपुर में दो ड्रोन उड़ाए. ड्रोन की फुटेज में लोग साफ दिख रहे हैं, जिसने मास्क नहीं लगाया होगा उसका चालान होगा. बीते तीन दिनों में ही 127 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं. ड्रोन दिन में कई बार उन जगहों की स्पष्ट फुटेज देगा, जिन पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है.

author img

By

Published : Nov 24, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 7:21 PM IST

बस स्टैंड हमीरपुर
बस स्टैंड हमीरपुर

हमीरपुर: जिला में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस अब ड्रोन से नजर रखेगी. मंगलवार को इसका सफल ट्रायल किया गया. हमीरपुर पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड हमीरपुर में दो ड्रोन उड़ाए. ड्रोन की फुटेज में लोग साफ दिख रहे हैं, जिसने मास्क नहीं लगाया होगा उसका चालान होगा. वहीं, चालान की राशि भी अब एक हजार रुपये वसूल की जाएगी.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से हालातों को सामान्य करने के लिए अब पुलिस भी सख्त रवैया अपनाने जा रही है. पुलिस व यातायात कर्मचारी दिनभर शहर व बस स्टैंड पर तैनात रहते हैं. यहां पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाते हैं. इनकी मदद से ही अब बिना मास्क घूमने वालों के चालान होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर पुलिस के पास दो ड्रोन

ड्रोन की फुटेज में बिना मास्क बस स्टैंड के बाजार में घूमने वालों पर कंट्रोल रूम से सीधा कर्मचारियों का संपर्क होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति का चालान काटा जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी का कहना है कि ड्रोन का ट्रायल किया गया है.

बिना मास्क घूमने वालों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी और चालान होंगे. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. दो ड्रोन पुलिस के पास मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रोजाना हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बीते तीन दिनों में ही 127 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं.

टास्क फोर्स टीमें की गई गठित

संक्रमित होकर घरों में उपचार लेने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं समारोहों में लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स टीमें गठित की गई हैं. वहीं अब मास्क पहनने के नियम को भी सख्ती से लागू किया जाएगा. हालात को देखते हुए जिला पुलिस ने ड्रोन से नजर रखने के लिए मंगलवार को ड्रोन का सफल ट्रायल किया. अब ड्रोन दिन में कई बार उन जगहों की स्पष्ट फुटेज देगा, जिन पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है.

हमीरपुर: जिला में मास्क न पहनने वालों पर पुलिस अब ड्रोन से नजर रखेगी. मंगलवार को इसका सफल ट्रायल किया गया. हमीरपुर पुलिस ने मंगलवार को बस स्टैंड हमीरपुर में दो ड्रोन उड़ाए. ड्रोन की फुटेज में लोग साफ दिख रहे हैं, जिसने मास्क नहीं लगाया होगा उसका चालान होगा. वहीं, चालान की राशि भी अब एक हजार रुपये वसूल की जाएगी.

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों से हालातों को सामान्य करने के लिए अब पुलिस भी सख्त रवैया अपनाने जा रही है. पुलिस व यातायात कर्मचारी दिनभर शहर व बस स्टैंड पर तैनात रहते हैं. यहां पर यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के चालान किए जाते हैं. इनकी मदद से ही अब बिना मास्क घूमने वालों के चालान होंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

हमीरपुर पुलिस के पास दो ड्रोन

ड्रोन की फुटेज में बिना मास्क बस स्टैंड के बाजार में घूमने वालों पर कंट्रोल रूम से सीधा कर्मचारियों का संपर्क होगा. इसके बाद संबंधित व्यक्ति का चालान काटा जाएगा. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हमीरपुर विजय सकलानी का कहना है कि ड्रोन का ट्रायल किया गया है.

बिना मास्क घूमने वालों पर अब ड्रोन के माध्यम से नजर रखी जाएगी और चालान होंगे. इसके साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी. दो ड्रोन पुलिस के पास मौजूद हैं. कोरोना संक्रमण के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. रोजाना हमीरपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है. बीते तीन दिनों में ही 127 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके हैं.

टास्क फोर्स टीमें की गई गठित

संक्रमित होकर घरों में उपचार लेने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. वहीं समारोहों में लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे. ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने के लिए टास्क फोर्स टीमें गठित की गई हैं. वहीं अब मास्क पहनने के नियम को भी सख्ती से लागू किया जाएगा. हालात को देखते हुए जिला पुलिस ने ड्रोन से नजर रखने के लिए मंगलवार को ड्रोन का सफल ट्रायल किया. अब ड्रोन दिन में कई बार उन जगहों की स्पष्ट फुटेज देगा, जिन पर लोगों की अधिक आवाजाही रहती है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 7:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.