हमीरपुर: जिला परिषद हमीरपुर की त्रैमासिक बैठक शुक्रवार को जिला परिषद भवन के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित हुई. बैठक में कुल 35 पदों पर चर्चा की गई. जिला परिषद की पिछली बैठकों में हिस्सा न लेने वाले भोरंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने इस बार बैठक में हिस्सा लिया और इन अधिकारियों से जिला परिषद सदस्यों की खूब गहमागहमी भी हुई.
बता दें कि भोरंज के ही एक अधिकारी के जवाब से असंतुष्ट एक जिला परिषद सदस्य ने अधिकारी पर गुमराह करने के आरोप तक लगा दिए. जिस पर अधिकारी भी भड़क गए, लेकिन मामले में बीच-बचाव करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने सदस्य और अधिकारी को शांत करवाया. जिला परिषद सदस्यों ने विभिन्न विभागों को लेकर अपने सवाल जिला परिषद के हाउस में रखें.
बैठक के दौरान अत्यधिक शिकायतें पीडब्ल्यूडी और आईपीएच से जुड़ी हुई सामने आई. हालांकि लंबे समय बाद जिला परिषद के हाउस में तमाम विभागों के अधिकारी उपस्थित नजर आए. जिससे अधिकतर सवालों का अधिकारियों ने जवाब दिया और समस्याओं का निपटारा करने की दिशा में कार्य करने की बात कही.
जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर ने कहा कि बैठक में सभी विभागों से अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि 19 अक्टूबर 2019 को आयोजित जिला परिषद की बैठक में भोरंज उपमंडल से आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा नहीं लिया था. जिसे लेकर जिला परिषद सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की.
ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विवि में संस्कृत में होगी योग की पढ़ाई, भर्ती प्रक्रिया शुरू