हमीरपुर: हिमाचल सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट से दूरी बनाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने इसकी सफलता के सवाल पर भी चुप्पी साध ली है. धर्मशाला में आयोजित प्रदेश सरकार की ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल निजी कारणों से नहीं पहुंच पाए थे. वे निजी कार्यक्रम के चलते जालंधर में थे.
ऐसा पहली बार हुआ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल पहुंचे थे और पूर्व मुख्यमंत्री धूमल हिमाचल की सीमाओं से बाहर थे. वहीं, अब उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता को लेकर भी चुप्पी साध ली है. हमीरपुर में यूथ फेस्टिवल के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उनसे प्रदेश सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट की सफलता को लेकर सवाल किया गया तो प्रेम कुमार धूमल ने मुस्कुराकर सवाल को कहकर टाल दिया.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री धूमल से सवाल किया गया था कि पिछले दिनों धर्मशाला में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट को आप कितना सफल मानते हैं? इस सवाल के जवाब में पहले तो पूर्व मुख्यमंत्री मुस्कुराए, फिर कुछ देर रुककर कहा कि यूथ फेस्टिवल पर ही बात करते हैं, लेकिन चलते-चलते पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि सरकार प्रयास कर रही है तो इन्वेस्टमेंट भी आ जाएगी.
पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल सरकार में भी न होने के बावजूद करीब दो साल से लगातार पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय रहे हैं. विभिन्न मंचों पर प्रेम कुमार धूमल कांग्रेस पर हमले बोलते हुए नजर आते हैं. वहीं केंद्र सरकार की उपलब्धियों को भी जनता के बीच ले जाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.