हमीरपुरः हर किसी व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी अपना एक पक्का मकान हो. इन्हीं सपनों को पूरा करने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार ने विभिन्न आवास योजनाएं चलाई हैं. हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में भी काफी संख्या में लोग गृह निर्माण अनुदान योजना का फायदा उठा रहे हैं, जिसके कारण 217 परिवारों को पक्का मकान मिलेगा.
गृह निर्माण अनुदान योजना से मिला पक्का मकान
वहीं, हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के गांव सधरियाणा के देशराज और उनकी पत्नी नीलम कई वर्षों से मकान बनाने की सोच रहे थे, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उनका यह सपना पूरा नहीं हो पा रहा था, लेकिन जैसे ही देशराज को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की गृह निर्माण अनुदान योजना की जानकारी मिली, तो उनके सपनों को मानो नए पंख लग गए. उन्होंने योजना के तहत मकान निर्माण के लिए अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन किया.
स्थानीय निवासी देशराज की पत्नी नीलम ने बताया कि गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत मकान के निर्माण कार्य के लिए डेढ़ लाख रुपये की धनराशि मिली है. यह धनराशि उनके लिए बहुत बड़ा सहारा साबित हुई है. जिसकी वजह से उनके सपनों का पक्का घर मिल गया है. साथ में उन्होंने प्रदेश सरकार का आभार जताया है.
इन योजनाओं का उठा रहे लाभ
मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और गृह निर्माण अनुदान योजना के कारण हिमाचल प्रदेश में बड़ी संख्या में गरीब और पिछड़े लोगों के आशियाने तैयार हो रहे हैं. हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल के गांव सधरियाणा में इसका प्रत्यक्ष प्रमाण देखने को मिल रहा है.
217 परिवारों को मकान निर्माण के लिए जारी की डेढ़-डेढ़ रुपये
जिला कल्याण अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की गृह निर्माण अनुदान योजना के तहत हमीरपुर जिला में गत वित्त वर्ष के दौरान एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के कुल 217 परिवारों को मकान निर्माण के लिए डेढ़-डेढ़ रुपये की राशि जारी की गई है. इन 217 मकानों के निर्माण के लिए तीन करोड़ 25 लाख रुपए की धनराशि जारी की गई है.
ये भी पढ़ेंः- अब ताउम्र होगी TET सर्टिफिकेट की मान्यता, हिमाचल में कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार