ETV Bharat / state

DC की पूर्व सैनिकों से अपील, कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक के रूप में आएं आगे - Corona pandemic

हिमाचल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हमीरपुर जिले में भी आए दिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते प्रशासन की चिंताएं बढ़ने लगी है. ऐसे में अब संसाधनों और फील्ड स्टाफ की कमी भी जिला प्रशासन और विभागों को सताने लगी है. इस कमी को पूरा करने के लिए निदेशक सैनिक कल्याण विभाग एवं उपायुक्त, हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने पूर्व सैनिकों से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया है.

Himachal Pradesh Ex-Servicemen Corporation.
हिमाचल प्रदेश पूर्व सैनिक निगम
author img

By

Published : May 4, 2021, 4:56 PM IST

हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ ही हमीरपुर जिला में कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर दिया है. हर दिन हमीरपुर जिला में 300 के आस-पास लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में अब संसाधनों और फील्ड स्टाफ की कमी भी जिला प्रशासन और विभागों को सताने लगी है.

DC की पूर्व सैनिकों से अपील

इस कमी को पूरा करने के लिए निदेशक सैनिक कल्याण विभाग एवं उपायुक्त, हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने पूर्व सैनिकों से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया है. केंद्रीय सैनिक बोर्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में स्थिति सामान्य

देबश्वेता बनिक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी तक अन्य राज्यों की तुलना में सामान्य है. पूर्व सैनिक कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयं सेवक के रूप में सेवाएं देने के लिए अपना नाम विभिन्न कार्यों के लिए सैनिक कल्याण विभाग में दर्ज करवा सकते हैं.

उन्होंने आग्रह किया कि कोई पूर्व सैनिक जिस कार्यक्षेत्र में निपुण हों, वे उसी कार्यक्षेत्र में सेवाएं देने के लिए अपना नाम दर्ज करवाएं. इस बारे में एक प्रपत्र (परफॉर्मा) सैनिक कल्याण विभाग की वेबसाइट www.swd.hp.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है.

ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं फॉर्म

पूर्व सैनिक इस फॉर्म को भरकर विभाग के अधिकारिक ई-मेल dir-sw-hp@nic.in पर भेज सकते हैं. वे अपना नाम टॉल फ्री दूरभाष नंबर– 01972-220221 पर सम्पर्क करके अथवा अपने जिला के सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सेवाएं निःशुल्क एवं स्वैच्छिक रूप से ही ली जानी प्रस्तावित हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

हमीरपुर: प्रदेशभर के साथ ही हमीरपुर जिला में कोरोना की दूसरी लहर ने प्रचंड रूप धारण कर दिया है. हर दिन हमीरपुर जिला में 300 के आस-पास लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. ऐसे में अब संसाधनों और फील्ड स्टाफ की कमी भी जिला प्रशासन और विभागों को सताने लगी है.

DC की पूर्व सैनिकों से अपील

इस कमी को पूरा करने के लिए निदेशक सैनिक कल्याण विभाग एवं उपायुक्त, हमीरपुर देबश्वेता बनिक ने पूर्व सैनिकों से कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयंसेवक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करने का आग्रह किया है. केंद्रीय सैनिक बोर्ड, रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से भूतपूर्व सैनिकों की सेवाएं स्वयंसेवक के रूप में सेवाएं लेने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

अन्य राज्यों की तुलना में हिमाचल में स्थिति सामान्य

देबश्वेता बनिक ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति अभी तक अन्य राज्यों की तुलना में सामान्य है. पूर्व सैनिक कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में स्वयं सेवक के रूप में सेवाएं देने के लिए अपना नाम विभिन्न कार्यों के लिए सैनिक कल्याण विभाग में दर्ज करवा सकते हैं.

उन्होंने आग्रह किया कि कोई पूर्व सैनिक जिस कार्यक्षेत्र में निपुण हों, वे उसी कार्यक्षेत्र में सेवाएं देने के लिए अपना नाम दर्ज करवाएं. इस बारे में एक प्रपत्र (परफॉर्मा) सैनिक कल्याण विभाग की वेबसाइट www.swd.hp.gov.in पर अपलोड किया जा रहा है.

ई-मेल के माध्यम से भेज सकते हैं फॉर्म

पूर्व सैनिक इस फॉर्म को भरकर विभाग के अधिकारिक ई-मेल dir-sw-hp@nic.in पर भेज सकते हैं. वे अपना नाम टॉल फ्री दूरभाष नंबर– 01972-220221 पर सम्पर्क करके अथवा अपने जिला के सैनिक कल्याण कार्यालय के माध्यम से भी दर्ज करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह सेवाएं निःशुल्क एवं स्वैच्छिक रूप से ही ली जानी प्रस्तावित हैं.

ये भी पढ़ें: कंगना का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड, पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा पर लगातार कर रहीं थी ट्वीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.