हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के लिए नए आदेश जारी किए हैं. प्रदेश सरकार के नए आदेशों के मुताबिक उचित मूल्य की दुकानें गर्मियों में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और दोपहर 2:00 से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी
सर्दियों में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक राशन डिपो खुले रहेंगे. दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक का समय लंच के लिए तय किया गया है. प्रदेश के डिपो संचालकों ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है और प्रदेश सरकार का धन्यवाद किया है.
सरकार का जताया आभार
हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने उचित मूल्य की दुकानों को खोलने के लिए जो समय सीमा बढ़ाई गई है उसके लिए वो प्रदेश सरकार का धन्यवाद करते हैं. ज्यादा ग्राहकों वाले डिपुओं पर सरकार को प्राथमिकता के आधार पर राशन उपलब्ध करवाना चाहिए, ताकि उपभोक्ता कोरोना कर्फ्यू के नियमों की पालना कर सकें.
इसके साथ ही सोमवार को उचित मूल्यों की दुकानों को बंद रखने के लिए कहा गया है, लेकिन जिला कांगड़ा में उपायुक्त द्वारा शनिवार और रविवार को उचित मूल्य की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. डिपो संचालको का कहना है कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला कांगड़ा में भी शनिवार और रविवार को डिपो खोलने के आदेश जारी किए जाएं.
कांग्रेस में गुटबाजी! बाली के बैनर से वीरभद्र सिंह का चेहरा गायब, नाराज समर्थकों ने होर्डिंग फाड़े