ETV Bharat / state

दियोटसिद्ध मंदिर की आय में करोड़ों का इजाफा, 6,371 बकरों की हुई नीलामी - 6371 goats auctioned for 1 core

दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट ने 2019 में 6,371 बकरों की नीलामी की. जिससे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में एक करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है.

deotsidh temple hamirpur
बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध
author img

By

Published : Feb 3, 2020, 1:30 PM IST

हमीरपुरः उत्तरी भारत का सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर पर मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर बधाई के तौर श्रद्धालु जीवित बकरों को मंदिर में छोड़ते हैं, बाद में मंदिर ट्रस्ट इन बकरों की नीलामी करता है.

मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर ट्रस्ट ने 6,371 बकरों की नीलामी की. नीलामी से दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में एक करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है. बकरों की नीलामी से हर वर्ष ट्रस्ट की आय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंदिर ट्रस्ट चढ़ावे की आय से मंदिर का उत्थान और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए खर्च करता है.

वीडियो.

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार के दिन को इन बकरों की नीलामी की जाती है, जबकि चैत्र मास मेलों में सप्ताह में तीन दिन बकरों की नीलामी की जाती है.

हमीरपुरः उत्तरी भारत का सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है. हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर पर मन्नत मांगते हैं. मन्नत पूरी होने पर बधाई के तौर श्रद्धालु जीवित बकरों को मंदिर में छोड़ते हैं, बाद में मंदिर ट्रस्ट इन बकरों की नीलामी करता है.

मंदिर अधिकारी ओपी लखनपाल ने बताया कि वर्ष 2019 में मंदिर ट्रस्ट ने 6,371 बकरों की नीलामी की. नीलामी से दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में एक करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है. बकरों की नीलामी से हर वर्ष ट्रस्ट की आय में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. मंदिर ट्रस्ट चढ़ावे की आय से मंदिर का उत्थान और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए खर्च करता है.

वीडियो.

बता दें कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार के दिन को इन बकरों की नीलामी की जाती है, जबकि चैत्र मास मेलों में सप्ताह में तीन दिन बकरों की नीलामी की जाती है.

Intro:उत्तरी भारत का सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध बाबा बालन नाथ मंदिर , लाखों श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर पर मनोकामनाऐं मांगते हैं। मनोकामनायें पूर्ण होने पर या बच्चों की बधाई के तौर श्रद्धालु जीवित बकरों को मंदिर में छोड़ते हैं। बाद में मंदिर ट्रस्ट द्वारा इन बकरों की नीलामी की जाती है। वर्ष 2019 में ट्रस्ट द्वारा 6,371 बकरों की नीलामी की गई। जिससे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में 1 करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है। बकरों की नीलामी से हर वर्ष ट्रस्ट की आय में लगातार बडौत्तरी हो रही है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा चढ़ावे की आय से मंदिर का उत्थान और श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कार्य किये जाते ह हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में मौजूद उतरी भारत का सिद्धपीठ श्री बाबा बालक नाथ मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। मंदिर में देश से ही नहीं, अपितु विदेशों से भी श्रद्धालु बाबा जी के चरणों में नतमस्तक होते हैं और आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। जिस कारण दियोटसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर ट्रस्ट की आय में निरंतर इजाफा हो रहा है। बता दें कि वर्ष 2019 में बाबा बालक नाथ के मंदिर ट्रस्ट ने बकरों की नीलामी से 1 करोड़ 32 लाख रुपये की आमदनी अर्जित की है। जो बीते वर्ष 2018 के मुकाबले में करीव 13 लाख रुपये अधिक है। हर वर्ष मंदिर के चढ़ावे में निरंतर इजाफा हो रहा है।
मन्दिर ट्रस्ट द्वारा हर सप्ताह सोमवार और शुक्रवार के दिन को इन बकरों की नीलामी की जाती है। जबकि चैत्र मास मेलों में सप्ताह में तीन दिन बकरों की नीलामी की जाती है।
वहीं मन्दिर अधिकारी ओ पी लखनपाल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2018 में 5,825 बकरों की नीलामी की गई । जिससे मंदिर ट्रस्ट को 1 करोड़ 19 लाख 52 हजार 700 रुपये आय अर्जित हुई थी। जबकि वर्ष 2019 में श्रद्धालुओं द्वारा 6,371 बकरों को मंदिर में चढ़ाया गया। जिससे मन्दिर ट्रस्ट को 1करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 की आय प्राप्त हुई। मंदिर की अर्जित आय से ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।Body:Temple Adhikari OP lakhanpal deothsidh
Byte
वहीं मन्दिर अधिकारी ओ पी लखनपाल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2018 में 5,825 बकरों की नीलामी की गई । जिससे मंदिर ट्रस्ट को 1 करोड़ 19 लाख 52 हजार 700 रुपये आय अर्जित हुई थी। जबकि वर्ष 2019 में श्रद्धालुओं द्वारा 6,371 बकरों को मंदिर में चढ़ाया गया। जिससे मन्दिर ट्रस्ट को 1करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 की आय प्राप्त हुई। मंदिर की अर्जित आय से ट्रस्ट द्वारा श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाती हैं।Conclusion:उत्तरी भारत का सिद्ध पीठ दियोटसिद्ध बाबा बालन नाथ मंदिर , लाखों श्रद्धालुओं की आस्था व श्रद्धा का प्रतीक है। हर वर्ष यहां लाखों श्रद्धालु बाबा जी के दर पर मनोकामनाऐं मांगते हैं। मनोकामनायें पूर्ण होने पर या बच्चों की बधाई के तौर श्रद्धालु जीवित बकरों को मंदिर में छोड़ते हैं। बाद में मंदिर ट्रस्ट द्वारा इन बकरों की नीलामी की जाती है। वर्ष 2019 में ट्रस्ट द्वारा 6,371 बकरों की नीलामी की गई। जिससे दियोटसिद्ध मंदिर ट्रस्ट की आय में 1 करोड़ 32 लाख 15 हजार 400 रुपये का इजाफा हुआ है। बकरों की नीलामी से हर वर्ष ट्रस्ट की आय में लगातार बडौत्तरी हो रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.