हमीरपुर: केंद्रीय विद्यालय हमीरपुर से कुछ दूरी पर नडियाना के नाले में शुक्रवार सुबह युवक का शव मिला है. शव की सूचना मिलने पर हमीरपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान कुलदीप कुमार निवासी तुलह जिला मंडी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौकी जंबाला के साथ लगते नडियाला नाले के पास से गुजरते समय कार से जा रहा एक युवक सड़क के नीचे की ओर बने एक जलस्त्रोत से पानी पीने के लिए रुका. बताया जा रहा है कि इसी दौरान युवक को को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने परिजनों को सूचित कर शव को कब्जे में ले लिया है.
पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में लाया गया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा.