हमीरपुरः जिला हमीरपुर में विदेशों से आए लोग प्रशासन को सूचना नहीं दे रहे हैं, इस तरह की शिकायतें जिला प्रशासन को लोगों की तरफ से मिली हैं. इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने सभी उपमंडल के एसडीएम को निर्देश जारी किए हैं कि संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को इस बारे में निर्देश जारी कर सख्त कदम उठाए जाएं.
निर्देशों के अनुसार एसडीएम अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों, सचिवों को निर्देश जारी करने होंगे. इसके अनुसार पंचायतों में गत एक माह में विदेशों से आए हुए व भविष्य में आने वाले व्यक्तियों के नाम समेत पूरे पते, मोबाइल नम्बर सहित सम्बंधित उपमंडल अधिकारी और खंड चिकित्सा अधिकारी को बिना देरी किए उपलब्ध करवाने होंगे, ताकि इमरजेंसी में सम्बंधित व्यक्ति को उचित चिकित्सा सुविधा समय पर उपलब्ध करवाई जा सके.