हमीरपुरः कोविड-19 महामारी के चलते लागू लॉकडाउन में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों के निपटारे के लिए डीसी हमीरपुर ने जिला में नोडल अधिकारी नियुक्त करने के आदेश पारित किए हैं. इस तरह की शिकायतों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं.
इन आदेशों के अनुसार समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के अधीन जिला में कार्यरत सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को उनके संबंधित खंडों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है. यह अधिकारी घरेलू हिंसा के मामलों में हेल्पलाईन नंबरों पर प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध करवाएंगे.
इसके अतिरिक्त यह अधिकारी पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के अनुरूप आवश्यक कार्रवाई भी सुनिश्चित बनाएंगे. जिला के सभी आईसीडीएस खंडों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं.
आदेशों के अनुसार लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा की शिकायतें सामने आने पर इनके त्वरित निपटारे के लिए यह व्यवस्था की गई है. सभी नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन हेल्पलाईन नंबरों पर पूरे समय उपलब्ध रहेंगे और इन पर आने वाली सभी शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करेंगे.
बता दें कि प्रदेश में अब तक 8298 व्यक्तियों को कोरोना वायरस की निगरानी में रखा गया था, जिनमें से 5,380 लोगों ने 28 दिनों की निगरानी समय को पूरा कर लिया है. 2918 लोग अभी भी निगरानी में रखे गए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल 39 मामलों में 23 एक्टिव पेशेंट हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक एक्टिव पेशेंट के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है. प्रदेश में 11 मरीज रिकवर हो चुके हैं जबकि 4 कोरोना पॉजिटिव का प्रदेश के बाहर इलाज चल रहा है. वहीं, अब तक कोरोना वायरस की वजह से एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी है.
पढ़ेंः बड़ी खबर: हिमाचल जल्द हो सकता है कोरोना फ्री- डीजीपी एसआर मरडी