ETV Bharat / state

खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ DC हमीरपुर ने जारी किए निर्देश, वसूला जाएगा 25 हजार जुर्माना

हमीरपुर में खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ डीसी हमीरपुर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत किसी भी व्यक्ति के खुले में कूड़ा- कचरा फेंकते पकड़े जाने पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

नगर परिषद हमीरपुर
author img

By

Published : Aug 5, 2019, 4:58 PM IST

हमीरपुर: जिले में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए डीसी हरिकेश मीणा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत किसी भी व्यक्ति के खुले में कूड़ा- कचरा फेंकते पकड़े जाने पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह निर्देश डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जारी किए गए.

इस दौरान डीसी ने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में कूड़ा-कचरा इकठ्ठा करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत घर-घर से कूड़ा उठाने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए शहर में हर रोज तीन बार गाड़ी कूड़ा इकठ्ठा करने के लिए लगाई गई है.

नगर परिषद हमीरपुर को डस्टबिन फ्री करने के बाद जगह-जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हैं. नगर परिषद ने शहर को डस्टबिन फ्री कर लिया है, लेकिन कूड़े कचरे से शहर मुक्त नहीं हो पाया है. जिन जगहों पर कूड़ेदान हटाए गए हैं वहां लोग खुले में ही कूड़ा फेंक रहे हैं.

हरिकेश मीणा ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी घरों से ठेकेदार के माध्यम से कूड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है. अगर कोई खुले में कूड़ा-कचरा फैंकता है, ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इस मामले में किसी भी स्तर पर ढील को गंभीरता से लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषियों के खिलाफ पांच सौ रुपए से लेकर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ DC हमीरपुर ने जारी किए निर्देश

डीसी मीणा ने नगर परिषद कर्मियों और संबंधित ठेकेदारों को दो दिन में व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अपने कूड़ेदान हैं और उनसे नियमित कूड़ा-कचरा लिया जा रहा है.

इसके अलावा विशेष दल गठन कर ऐसी जगहों पर तैनात किये जाएं जहां खुले में कूड़ा फेंकने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसी जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी युवाओं की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि शहर को डस्टबिन फ्री करने के अभियान में स्थानीय निवासियों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अब वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी में विरोध के सुर हुए तेज, बड़सर मंडल पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

हमीरपुर: जिले में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए डीसी हरिकेश मीणा ने कड़े निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत किसी भी व्यक्ति के खुले में कूड़ा- कचरा फेंकते पकड़े जाने पर 25 हजार तक का जुर्माना लगाया जा सकता है. यह निर्देश डीसी हमीरपुर की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान जारी किए गए.

इस दौरान डीसी ने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में कूड़ा-कचरा इकठ्ठा करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है. इसके तहत घर-घर से कूड़ा उठाने का प्रावधान किया गया है. इसके लिए शहर में हर रोज तीन बार गाड़ी कूड़ा इकठ्ठा करने के लिए लगाई गई है.

नगर परिषद हमीरपुर को डस्टबिन फ्री करने के बाद जगह-जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हैं. नगर परिषद ने शहर को डस्टबिन फ्री कर लिया है, लेकिन कूड़े कचरे से शहर मुक्त नहीं हो पाया है. जिन जगहों पर कूड़ेदान हटाए गए हैं वहां लोग खुले में ही कूड़ा फेंक रहे हैं.

हरिकेश मीणा ने कहा कि नगर परिषद के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी घरों से ठेकेदार के माध्यम से कूड़ा इकठ्ठा किया जा रहा है. अगर कोई खुले में कूड़ा-कचरा फैंकता है, ऐसे में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

इस मामले में किसी भी स्तर पर ढील को गंभीरता से लिया जाएगा और जरूरत पड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोषियों के खिलाफ पांच सौ रुपए से लेकर 25 हजार रुपये तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

खुले में कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ DC हमीरपुर ने जारी किए निर्देश

डीसी मीणा ने नगर परिषद कर्मियों और संबंधित ठेकेदारों को दो दिन में व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अपने कूड़ेदान हैं और उनसे नियमित कूड़ा-कचरा लिया जा रहा है.

इसके अलावा विशेष दल गठन कर ऐसी जगहों पर तैनात किये जाएं जहां खुले में कूड़ा फेंकने की संभावना ज्यादा रहती है. ऐसी जगहों पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी युवाओं की भी मदद ली जा सकती है. उन्होंने कहा कि शहर को डस्टबिन फ्री करने के अभियान में स्थानीय निवासियों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अब वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें.

ये भी पढ़ें: बीजेपी में विरोध के सुर हुए तेज, बड़सर मंडल पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Intro:खुले में कूड़ा फेंकने वालों पर निगरानी रखने के लिए बनेगा विशेष दल, पकड़े जाने पर 25000 तक का जुर्माना
हमीरपुर। 
नगर परिषद हमीरपुर को डस्टबिन फ्री करने के बाद जगह-जगह कूड़े कचरे के ढेर लगे हैं. नगर परिषद ने शहर को डस्टबिन लेकिन कूड़े कचरे से शहरी मुक्त नहीं हो पाए हैं जिन जगहों कूड़ेदान हटाए गए हैं वहां पर लोग खुले में ही कूड़ा फेंक रहे हैं.
उपायुक्त हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में सोमवार को हमीर भवन में साप्ताहिक समीक्षा बैठक (मंडे मीटिंग) का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त हरिकेश मीणा ने कहा कि हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र में कूड़ा-कचरा एकत्र करने के लिए नई व्यवस्था लागू कर दी गई है जिसके अंतर्गत घर-घर से कूड़ा उठाने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए शहर में प्रतिदिन तीन बार गाड़ी कूड़ा एकत्र करने के लिए लगाई गई है। नगर परिषद के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सभी घरों से ठेकेदार के माध्यम से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है। यदि कोई खुले में कूड़ा-कचरा फैंकता है तो ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाएं। इस मामले में किसी भी स्तर पर ढील को गंभीरता से लिया जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। दोषियों के विरुद्ध पांच सौ रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक का जुर्माना भी लगाया जा सकता है। उन्होंने नगर परिषद कर्मियों व संबंधित ठेकेदारों को दो दिन में व्यवस्था दुरूस्त करने के कड़े निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों में अपने कूड़ेदान हैं और उनसे नियमित कूड़ा-कचरा प्राप्त किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त विशेष दल गठित कर ऐसे स्थलों पर तैनात करें जहां खुले में कूड़ा फैंकने की संभावनाएं अधिक हों। ऐसे स्थलों पर लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं सेवी युवाओं की भी सहायता ली जा सकती है। उन्होंने कहा कि शहर को डस्टबिन मुक्त करने के अभियान में स्थानीय निवासियों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।





Body:जगह


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.