हमीरपुर: प्रदेश में बर्ड फ्लू ने दस्तक दी है. इसके बाद अब डीसी ने बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए उपायुक्त देवाश्वेता बनिक ने पशु पालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों और पोल्ट्री से जुड़े लोगों को विशेष ऐहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं.
डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
उपायुक्त ने कहा कि कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के कुछ क्षेत्रों में प्रवासी पक्षियों के मरने और उनमें बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हमीरपुर जिले में भी विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है. देवाश्वेता बनिक ने पशु पालन विभाग और वन विभाग के अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के निर्देश देते हुए कहा कि जिला में अगर कहीं पर भी पक्षियों, पोल्ट्री फार्मों या घरों में रखी मुर्गियों में किसी भी तरह की बीमारी या मरने के मामले सामने आते हैं तो त्वरित कदम उठाएं साथ ही प्रशासन को सूचित करें. उन्होंने अधिकारियों को बर्ड फ्लू से निपटने के लिए सरकार की ओर से जारी किए गए एक्शन प्लान के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक, भोपाल की रिपोर्ट में हुई पुष्टि
उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए पशु चिकित्सकों और विभाग के अन्य कर्मचारियों के पास सभी आवश्यक उपकरण और सुरक्षा किट होनी चाहिए. मरे हुए पक्षियों को जलाने या दफनाने की भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए. इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी जिला में पक्षियों के समूहों पर नजर रखें. विशेषकर बड़ी संख्या में पक्षियों के जमा होने वाली जगहों की नियमित रूप से निगरानी करें.
उधर, पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ. सतीश कपूर ने बताया कि विभाग के अधिकारी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. पोल्ट्री से जुड़े लोगों को विशेष रूप से जागरूक किया जा रहा है और उन्हें ऐहतियात बरतने की हिदायत दी जा रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद वन विभाग ने पड़ोसी राज्यों को भेजा अलर्ट