हमीरपुरः डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा की अध्यक्षता में हमीर भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में विभिन्न विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को टैक्स जमा करवाने में तेजी लाने के निर्देश दिए गए, जिससे राजस्व में बढ़ोतरी हो सके.
इसके अतिरिक्त शहर में जिन स्थलों पर स्ट्रीट लाइटों की मांग की गई है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाए. स्ट्रीट लाइटों के उचित रखरखाव और संचालन के लिए भी व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए.
उपायुक्त हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि अधिकारियों को हाउस टैक्स एकत्र करने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. नगर परिषद में करोड़ों रुपये के हाउस टैक्स की देनदारी है. इस कार्य में तेजी लाने से नगर परिषद के राजस्व में बढ़ोतरी होगी और विकास कार्य भी तेजी से होंगे.
बता दें कि नगर परिषद हमीरपुर के लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की हाउस टैक्स पर शहर के लोगों ने कुंडली मार कर रखी है. नगर परिषद इस कार्य को एकत्र करने में लंबे समय से नाकाम साबित हो रही है. जिसके कारण अब जिला प्रशासन ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए जल्द से जल्द इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढे़ंः मुझे बेटा ही दीजो! यहां एक बाण से तय होता है किसके घर में पैदा होंगे कितने बेटे
बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में उपायुक्त इस कार्य को अपने हाथों में लेकर विशेष अभियान भी चला सकते हैं, जिससे हाउस टैक्स देने से कतरा आने वाले शहर के लोगों पर शिकंजा कसा जा सकेगा.