हमीरपुर: सड़क सुरक्षा माह अभियान का सोमवार को डीसी हमीरपुर देवा श्वेता बनिक ने आगाज किया. अभियान के तहत जागरूकता वाहन को डीसी हमीरपुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
इस अभियान के अंतर्गत जिला भर में लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा. यह अभियान 18 जनवरी से 17 फरवरी तक का एक जिला भर में चलाया जाएगा.
डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को जागरूक करने के लिए 1 महीने तक के यहां अभियान जिला घर में चलाया जाएगा. इस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियां करवाई जाएंगी.
रोडमैप तैयार कर लिया गया है
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि सड़क सुरक्षा महीने के अंतर्गत जिला भर में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी. विभिन्न वर्गों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा. इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया है.
डेढ़ लाख के करीब लोगों की मौत
सड़क दुघर्टनाओं से देशभर में पिछले एक साल में डेढ़ लाख के करीब लोगों की मौत हो गई है. अभियान के अंर्तगत सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा, ताकि सड़क हादसे कम और मानव संपदा की हाानि भी न हो.
इस अभियान के तहत मीडिया के संगोष्ठियां आयोजित करने के साथ ही विभिन्न वर्गों को भी जागरूक करने के जागरूकता सेशन आयोजित होंगे.