हमीरपुर: डीसी हमीरपुर देव स्वेता बनिक ने हिम सुरक्षा अभियान को लेकर हमीरपुर जिलावासियों से अपील की है. वीडियो मैसेज जारी कर उन्होंने लोगों से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है. डीसी हमीरपुर ने अपील के साथ ही इस अभियान के बारे में भी विस्तार से जानकारी प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हमीरपुर जिला और प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े हैं ऐसे में प्रदेश सरकार ने 25 नवंबर से 27 दिसंबर तक इन सुरक्षा अभियान चलाने का निर्णय लिया है. इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर घर जाकर कोरोना के लक्षण वाले लोगों की जांच करेंगे. जिन लोगों में लक्षण पाए जाएंगे उनके यह टीमें सैंपल लेंगे.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जिला में कोरोना के मामले एकाएक बढ़ गए हैं. 1 सप्ताह में ही 300 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन लोगों से सावधानी बरतने की अपील कर रहा है. प्रदेश सरकार की तरफ से हिम सुरक्षा अभियान इसी के चलते चलाया गया है ताकि घर-घर जाकर लोगों की जांच भी की जा सके और उन्हें कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी किया जा सके.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर में खूब फल फूल रहा है निजी वाहनों में सवारियां ढोने का कारोबार, कड़ी कार्रवाई की उठी मांग