ETV Bharat / state

डीसी ने हमीरपुर खेल विभाग के कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे लगाने के दिए निर्देश - हमीरपुर की खबरें

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने खेल विभाग हमीरपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. खेल विभाग के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्द ही तैनाती करने और विभागीय भवन की मरम्मत करने की भी बात कही है. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए.

हमीरपुर खेल विभाग.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 1:41 PM IST

हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने खेल विभाग हमीरपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए. इसके अलावा उन्होंने विभागीय भवन की मरम्मत करने की भी बात कही है.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर ने विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. उन्होंने इस दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उनके निर्देशों के तहत जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त कार्यालय भेजा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.
आपको बता दें कि खेल विभाग के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भी रिक्त चल रहे हैं. उपायुक्त हमीरपुर ने इन पदों पर जल्द ही तैनाती करने की भी बात कही है, जिससे कार्यालय में सुचारू रूप से काम चल सके.

इसके अलावा बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में लोगों की आवाजाही अधिक है. इस मैदान के साथ ही खेल विभाग का कार्यालय भी स्थित है. ऐसे में इस मैदान के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अधिक जरूरी है, जिसके चलते कैमरे लगाने के निर्देश उपायुक्त की तरफ से विभाग के अधिकारियों को जारी किए गए हैं. आने वाले समय में कार्यालय और कार्यालय परिसर में तीसरी आंख का पहरा रहेगा.

ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल में नहीं मिल रहा PM-JAY का लाभ

हमीरपुर: डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने खेल विभाग हमीरपुर के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश जारी किए. इसके अलावा उन्होंने विभागीय भवन की मरम्मत करने की भी बात कही है.

जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी रविशंकर ने कहा कि उपायुक्त हमीरपुर ने विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया है. उन्होंने इस दौरान जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं. उनके निर्देशों के तहत जल्द से जल्द काम शुरू किया जाएगा. कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्राक्कलन तैयार कर उपायुक्त कार्यालय भेजा जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.
आपको बता दें कि खेल विभाग के कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भी रिक्त चल रहे हैं. उपायुक्त हमीरपुर ने इन पदों पर जल्द ही तैनाती करने की भी बात कही है, जिससे कार्यालय में सुचारू रूप से काम चल सके.

इसके अलावा बाल स्कूल हमीरपुर के मैदान में लोगों की आवाजाही अधिक है. इस मैदान के साथ ही खेल विभाग का कार्यालय भी स्थित है. ऐसे में इस मैदान के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाना भी अधिक जरूरी है, जिसके चलते कैमरे लगाने के निर्देश उपायुक्त की तरफ से विभाग के अधिकारियों को जारी किए गए हैं. आने वाले समय में कार्यालय और कार्यालय परिसर में तीसरी आंख का पहरा रहेगा.

ये भी पढ़ें: खनेरी अस्पताल में नहीं मिल रहा PM-JAY का लाभ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.