हमीरपुर: जिला के सुजानपुर टीहरा में कर्फ्यू के तीसरे दिन सुबह 7 बजे से लेकर 10 बजे तक ढील दी गई. इस दौरान सुजानपुर के लोगों ने किराना दुकानों से दूध समेत अन्य आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी की. प्रशासन ने दुकानों पर आए लोगों से एक दूसरे से दूर खड़े होकर सामना खरीदने का आह्वान किया.
बता दें कि कर्फ्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों पर भी प्रशासन कड़ी कार्रवाई अमल में ला रहा है. वहीं, पुलिस की पीसीआर वैन लगातार शहर का चक्कर लगाकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दे रही है.
वहीं सुजानपुर एसडीएम शिल्पा बेक्टा ने लोगों अपील की है कि लोग घर में रहें. उन्होंने कहा कि जितना संभव हो सके एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, ताकि इस कोरोना महामारी से बचा जा सके.
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रात आठ बजे देश के लोगों को 21 दिन तक लॉकडाउन करने की जानकारी दी थी. जिसके बाद देश भर में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पीएम ने जनता से अपील करते हुए कहा था कि इस भंयकर महामारी से बचने के लिए लोग घरों से बाहर ना निकले.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस: सरकार के सहयोग में उतरे व्यापारी, 25 मार्च तक दुकानें बंद रखने का लिया निर्णय