सुजानपुर: कर्फ्यू के चलते हमीरपुर जिले में लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी किसानों और पशुपालकों को पेश आ रही है. बता दें कि कोरोना वायरस के चलते लगाए गए कर्फ्यू के दौरान किसानों को गेहूं की फसल कटाई के लिए मजदूर उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे किसानों की परेशानी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
किसानों का कहना है कि फसल कटाई के पहले उनके परिवार के सदस्य दूसरे राज्यों से वापस आकर फसल कटाई का काम कर लिया करते थे, लेकिन अब कर्फ्यू के चलते हमीरपुर जिला के अधिकतर लोग बाहरी राज्यों में फंसे हैं, जिस कारण किसानों को समस्या पेश आ रही हैं.
वहीं, पशुपालकों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ रही है. पशुपालकों का कहना है कि पशुओं के लिए बिनोले और खल घर तक नहीं पहुंच पा रही है. पशुपालकों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का समाधान निकालने की गुहार लगाई है.
वहीं, जिला उपायुक्त की माने तो रोजमर्रा के काम के लिए पास की जरूत नही हैं, लेकिन कृषि के काम के लिए मशीन और ट्रैकर इस्तेमाल के लिए जिला कृषि विभाग को आवेदन के बाद पास जारी किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रशासन किसानों को हर संभव मदद करवाने के लिए प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 ट्रैकर: प्रदेश में 33 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 1311 लोगों की हुई जांच