ETV Bharat / state

हमीरपुर में 30 जून तक लागू रहेगा कर्फ्यू, DC ने जारी किये आदेश - सैंपलिंग

जिला हमीरपुर में कोरोना कर्फ्यू 30 जून तक लागू रहेगा. जिला उपायुक्त हरिकेश मीणा ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं. जिला में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

Curfew imposed in Hamirpur
हरिकेश मीणा, डीसी, हमीरपुर.
author img

By

Published : May 25, 2020, 6:21 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:53 PM IST

हमीरपुर: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने हमीरपुर और सोलन जिला में कर्फ्यू की अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिला दण्डाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस आशय के आदेश जारी किए हैं.

पूरे जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. हमीरपुर जिला में अब तक कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कुल मामलों में से पांच लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. बाहर से आ रहे लोगों को लगातार संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जिला में लगातार मामले सामने आने के बाद कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. पिछले एक सप्ताह में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन यहां पर एहतियात बरतने में कोई भी चूक नहीं करना चाहता है.

रेड जोन एरिया में लोगों को घरों में ही सुविधाएं मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बाहरी राज्यों से लौट लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है. पुलिसकर्मी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिला में प्रवेश करने वाले हर वाहन व व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

हमीरपुर: कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने हमीरपुर और सोलन जिला में कर्फ्यू की अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है. जिला दण्डाधिकारी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस आशय के आदेश जारी किए हैं.

पूरे जिला में यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू हो गए हैं. हमीरपुर जिला में अब तक कुल 62 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं. कुल मामलों में से पांच लोगों का सफल उपचार हो चुका है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. बाहर से आ रहे लोगों को लगातार संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है. जिला में लगातार मामले सामने आने के बाद कर्फ्यू को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है, ताकि कोरोना वायरस संक्रमण के फैलने की संभावना को कम किया जा सके.

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक हमीरपुर जिला में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. पिछले एक सप्ताह में यहां कोरोना संक्रमित मरीजों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए प्रशासन यहां पर एहतियात बरतने में कोई भी चूक नहीं करना चाहता है.

रेड जोन एरिया में लोगों को घरों में ही सुविधाएं मुहैया करवाने की कोशिश की जा रही है. वहीं, बाहरी राज्यों से लौट लोगों की लगातार सैंपलिंग की जा रही है. संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है. पुलिसकर्मी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिला में प्रवेश करने वाले हर वाहन व व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए

ये भी पढ़ें: भारत में कोरोना : मृतकों का आंकड़ा चार हजार के पार, कुल एक्टिव केस 77,103

Last Updated : May 25, 2020, 8:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.