ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू से ही हुई थी कौवों की मौत, भोपाल से आई रिपोर्ट में हुआ खुलासा - उपनिदेशक पशुपालन विभाग

नादौन में कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई थी. पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भोपाल लैब भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. यदि कहीं पक्षी मृत मिले तो घबराएं नहीं, बल्कि पशुपालन विभाग को सूचित करें.

Crows died due to bird flu
फोटो
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 11:02 AM IST

Updated : Jan 31, 2021, 3:08 PM IST

हमीरपुरः उपमंडल नादौन में कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई थी. भोपाल लैब में हुई सैंपल जांच में यह खुलासा हुआ है. नादौन में एक जगह मृत मिले 2 कौवों के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे गए थे. जालंधर लैब में लक्षण दिखने के बाद अंतिम पुष्टि के लिए इन्हें भोपाल लैब भेजा गया था. भोपाल लैब में हुई सैंपल जांच में यह पुख्ता हो गया कि कौवों की मौत की वजह बर्ड फ्लू रहा है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब महकमा और अधिक सतर्क हो गया है.

विभाग की बढ़ी चिंता

मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अब तक यही माना जा रहा था कि कौवों की मौत अन्य कारणों से हुई होगी, लेकिन जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, पशुपालन विभाग ने लोगों से भी यह आग्रह किया है कि यदि कोई पक्षी मृत मिलता है तो उसे न छूएं. इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दें.

पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी

बता दें कि जिला में कई जगहों पर इक्का-दुक्का पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर कौवे मरे हुए मिले, हालांकि यह झुंड में मृत नहीं पाए गए. जहां भी पक्षी मृत मिल रहा है, उसे जमीन में प्रबंधों के साथ दफनाया जा रहा है. अब तक हमीरपुर जिला बर्ड फ्लू से अछूता था. अब कौवों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग सहित जिलावासियों की चितांए जरूर बढ़ जाएंगी.

उपनिदेशक पशुपालन विभाग ने दी जानकारी

पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भोपाल लैब भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. यदि कहीं पक्षी मृत मिले तो घबराएं नहीं, बल्कि पशुपालन विभाग को सूचित करें. मृत पक्षियों को न छुएं. विभागीय कर्मी स्वयं प्रबंधों के साथ मृत पक्षियों को दफनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, 10-10 लाख की पहली किस्त जारी

हमीरपुरः उपमंडल नादौन में कौवों की मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई थी. भोपाल लैब में हुई सैंपल जांच में यह खुलासा हुआ है. नादौन में एक जगह मृत मिले 2 कौवों के सैंपल जांच के लिए जालंधर लैब भेजे गए थे. जालंधर लैब में लक्षण दिखने के बाद अंतिम पुष्टि के लिए इन्हें भोपाल लैब भेजा गया था. भोपाल लैब में हुई सैंपल जांच में यह पुख्ता हो गया कि कौवों की मौत की वजह बर्ड फ्लू रहा है. बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब महकमा और अधिक सतर्क हो गया है.

विभाग की बढ़ी चिंता

मृत कौवों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब पशुपालन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. अब तक यही माना जा रहा था कि कौवों की मौत अन्य कारणों से हुई होगी, लेकिन जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद अब विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं. वहीं, पशुपालन विभाग ने लोगों से भी यह आग्रह किया है कि यदि कोई पक्षी मृत मिलता है तो उसे न छूएं. इसकी सूचना पशुपालन विभाग को दें.

पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी

बता दें कि जिला में कई जगहों पर इक्का-दुक्का पक्षियों के मरने का सिलसिला जारी है. कई जगहों पर कौवे मरे हुए मिले, हालांकि यह झुंड में मृत नहीं पाए गए. जहां भी पक्षी मृत मिल रहा है, उसे जमीन में प्रबंधों के साथ दफनाया जा रहा है. अब तक हमीरपुर जिला बर्ड फ्लू से अछूता था. अब कौवों के सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद पशुपालन विभाग सहित जिलावासियों की चितांए जरूर बढ़ जाएंगी.

उपनिदेशक पशुपालन विभाग ने दी जानकारी

पशुपालन विभाग हमीरपुर के उपनिदेशक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि भोपाल लैब भेजे गए सैंपल में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. यदि कहीं पक्षी मृत मिले तो घबराएं नहीं, बल्कि पशुपालन विभाग को सूचित करें. मृत पक्षियों को न छुएं. विभागीय कर्मी स्वयं प्रबंधों के साथ मृत पक्षियों को दफनाएंगे.

ये भी पढ़ेंः- प्रदेश में क्लस्टर स्कूल बनाने की प्रक्रिया शुरू, 10-10 लाख की पहली किस्त जारी

Last Updated : Jan 31, 2021, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.