हमीरपुर: प्रशासन के दावों के बावजूद जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पटाखे बेचे जा रहे हैं. ट्राला यूनियन के पास लाइसेंस लेकर पटाखे बेचने वाली विक्रेताओं का कहना है कि लाइसेंस लेकर प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार शहर से दूर ट्राला यूनियन की जगह पर पटाखे बेच रहे हैं, लेकिन रसूखदार और थोक विक्रेता रिटेल में बाजार के अंदर पटाखे बेच रहे हैं जिससे उन्हें नुकसान हो रहा है.
पटाखा विक्रेता दिनेश का कहना है कि प्रशासन इन थोक विक्रेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. सरकार और प्रशासन की तरफ से एक लाख का जुर्माना करने का दावा किया गया है, लेकिन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पटाखा विक्रेता गगन का कहना है कि वह नियमों का पालन कर रहे हैं, लेकिन कई लोग इसका गलत फायदा उठाकर शहर के अंदर पटाखे बेज रहे हैं.
पटाखा विक्रेताओं का कहना है कि शहर के अंदर पटाखे बेचने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने प्रशासन से इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग उठाई है. जिला प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. शिकायत मिलने पर कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. पटाखा विक्रेताओं का दावा बिल्कुल विपरीत है.