ETV Bharat / state

एक बार फिर पुलिस की तमाम दलीलें खारिज, चिट्टा तस्करों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत पर भेजा - heroin smuggling in Himachal

भारी मात्रा में चिट्टे के साथ पकड़े गए हाई प्रोफाइल परिवारों से जुड़े आरोपियों को हमीरपुर पुलिस की तमाम दलीलों के बावजूद न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के लिए रिमांड की मांग की थी.

हमीरपुर जिला कोर्ट
author img

By

Published : Sep 14, 2019, 12:59 PM IST

हमीरपुर. बीते दिनों भारी मात्रा में चिट्टे के साथ पकड़े गए हाई प्रोफाइल परिवारों से जुड़े आरोपियों को पुलिस विभाग की तमाम दलीलों के बावजूद न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस विभाग इस प्रयास में था कि आरोपियों का रिमांड और बढ़ाया जाए औ मामले की तह तक पहुंचने में जल्द से जल्द सफलता हासिल हो, लेकिन पुलिस की सारी दलीलें हमीरपुर न्यायालय में एक-एक करके खारिज हो रही हैं.

वीडियो

पुलिस रिमांड की डिमांड के बावजूद कोर्ट ने चिट्टे के आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी युवकों से नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचना चाहती थी, लेकिन कोर्ट में उचित तरीके से पक्ष न रखने के चलते सारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

हमीरपुर पुलिस ने कई महीनों की तैयारी के बाद 6 सितंबर को एक निजी होटल से 32 ग्राम चिट्टा समेत आरोपी युवकों कुणाल भाटिया और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था. युवकों के पकड़े जाने के बाद 9 सितंबर को जिला पुलिस ने सलौणी कस्बे में दबिश देकर जाहू खुर्द निवासी राकेश कुमार को दूसरी बार 67.95 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया.

राकेश कुमार से हमीरपुर पुलिस ने 24 अगस्त 2018 में 153 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया था, जहां से तीनों को पहले पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, लेकिन रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने दोबारा आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश किया और फिर से पुलिस रिमांड की मांग की थी.

पुलिस का दावा है कि रिमांड में आरोपी युवकों से गहन पूछताछ के बाद कई बड़े नशा कारोबारी भी हत्थे चढ़ सकते हैं, लेकिन पुलिस की दलील से कोर्ट संतुष्ट नहीं हो पाया और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के दोनों मामलों में अदालत में पूरा पक्ष रखते हुए पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है.

हमीरपुर. बीते दिनों भारी मात्रा में चिट्टे के साथ पकड़े गए हाई प्रोफाइल परिवारों से जुड़े आरोपियों को पुलिस विभाग की तमाम दलीलों के बावजूद न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस विभाग इस प्रयास में था कि आरोपियों का रिमांड और बढ़ाया जाए औ मामले की तह तक पहुंचने में जल्द से जल्द सफलता हासिल हो, लेकिन पुलिस की सारी दलीलें हमीरपुर न्यायालय में एक-एक करके खारिज हो रही हैं.

वीडियो

पुलिस रिमांड की डिमांड के बावजूद कोर्ट ने चिट्टे के आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस आरोपी युवकों से नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचना चाहती थी, लेकिन कोर्ट में उचित तरीके से पक्ष न रखने के चलते सारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है.

हमीरपुर पुलिस ने कई महीनों की तैयारी के बाद 6 सितंबर को एक निजी होटल से 32 ग्राम चिट्टा समेत आरोपी युवकों कुणाल भाटिया और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था. युवकों के पकड़े जाने के बाद 9 सितंबर को जिला पुलिस ने सलौणी कस्बे में दबिश देकर जाहू खुर्द निवासी राकेश कुमार को दूसरी बार 67.95 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया.

राकेश कुमार से हमीरपुर पुलिस ने 24 अगस्त 2018 में 153 ग्राम चिट्टा बरामद किया था. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया था, जहां से तीनों को पहले पुलिस रिमांड पर भेजा गया था, लेकिन रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने दोबारा आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश किया और फिर से पुलिस रिमांड की मांग की थी.

पुलिस का दावा है कि रिमांड में आरोपी युवकों से गहन पूछताछ के बाद कई बड़े नशा कारोबारी भी हत्थे चढ़ सकते हैं, लेकिन पुलिस की दलील से कोर्ट संतुष्ट नहीं हो पाया और आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के दोनों मामलों में अदालत में पूरा पक्ष रखते हुए पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है.

Intro:एक बार फिर पुलिस की तमाम दलीलें खारिज, अदालत ने चिट्टा तस्करी के आरोपी न्यायिक हिरासत में भेजे
हमीरपुर.
पिछले दिनों भारी मात्रा में चिट्टे के साथ पकड़े गए हाई प्रोफाइल परिवारों से जुड़े आरोपियों को पुलिस विभाग के तमाम दलीलों के बावजूद न्यायालय ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस विभाग इस प्रयास में था कि आरोपियों का रिमांड और बढ़ाया जाए और वह इस मामले की तह तक पहुंचने में जल्द से जल्द सफलता हासिल कर सके लेकिन पुलिस की सारी दलीलें हमीरपुर न्यायालय में एक-एक करके खारिज हो रही हैं। पुलिस रिमांड की डिमांड के बावजूद न्यायालय ने चिट्टे के आरोपी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस रिमांड लेकर जांच एजेंसी आरोपी युवकों से नशे के बड़े सौदागरों तक पहुंचना चाहती थी। लेकिन, न्यायालय में उचित तरीके से पक्ष न रखने के चलते सारी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है। हमीरपुर पुलिस ने कई महीनों की तैयारी के बाद 6 सितंबर शुक्रवार को एक निजी होटल से 32 ग्राम चिट्टा समेत आरोपी युवकों कुणाल भाटिया और रोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था।
इसके चार दिन के भीतर 9 सितंबर सोमवार को जिला पुलिस ने सलौणी कस्बे में दबिश देकर जाहू खुर्द निवासी राकेश कुमार को दूसरी बार 67.95 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। राकेश कुमार से हमीरपुर पुलिस 24 अगस्त 2018 को भी 153 ग्राम चिट्टा बरामद कर चुकी है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपी तीनों युवकों को हमीरपुर कोर्ट में पेश किया था। जहां से तीनों को पहले पुलिस रिमांड पर भेजा गया। लेकिन, पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने दोबारा आरोपी युवकों को कोर्ट में पेश किया और फिर से पुलिस रिमांड की मांग की। पुलिस का दावा है कि पुलिस रिमांड में आरोपी युवकों से गहन पूछताछ के बाद कई बड़े नशा कारोबारी भी पुलिस के जाल में फंस सकते हैं। लेकिन जअब राकेश कुमार को हमीरपुर पुलिस ने पुलिस रिमांड की मांग करते हुए कोर्ट में पेश किया तो न्यायालय पुलिस की दलील से संतुष्ट नहीं हो पाया। जिसके बाद राकेश कुमार को भी कुणाल भाटिया और रोहित शर्मा की तरह न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस बारे में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पुलिस ने एनडीपीएस के दोनों मामलों में अदालत में पूरा पक्ष रखते हुए पुलिस रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत से तीनों को न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।  


Body:dbbdb


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.