हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश प्रशिक्षित कला स्नातक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल ने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौरान में टीजीटी अध्यापक वर्ग सरकार के साथ हैं. उन्होंने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग के आदेश पर शिक्षकों की कोरोना ड्यूटी लगाई जा रही है.
इस दौरान जिन अध्यापकों को ड्यूटी लगाई जा रही है उनमें से अधिकांश की आयु 45 वर्ष से कम है. जिन्हें अभी तक कोरोना वैक्सीन तक नहीं लगी हैं.
प्रदेश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का खतरा
प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों और वैक्सीन न लगने से अध्यापकों पर कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से मांग करते हुए कहा कि अध्यापक वर्ग की ड्यूटी लगाने से पहले उन्हें वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए ताकि उन पर किसी प्रकार का खतरा न हों.
इस संकट की घड़ी में शिक्षक वर्ग बिना किसी भय से अपनी ड्यूटी देने के लिए तैयार हैं. अध्यापकों की चिंता और परेशानी को दूर करने के लिए सबसे पहले कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाए.
शिक्षक वर्ग को घोषित किया जाएं फ्रंट लाइन वॉरियर्स
इस कोरोना काल में अध्यापक वर्ग ने अपना कार्य बाखूबी निभाया है. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कोविड ड्यूटी से पहले शिक्षक वर्ग को फ्रंट लाइन वॉरियर्स श्रेणी का घोषित किया जाए.
ये भी पढ़ें- 7 मई से 16 मई तक हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू लागू, 10वीं की परीक्षाएं भी रद्द