हमीरपुर: मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीनेशन केंद्र को शिफ्ट कर दिया जाएगा. पहली मई से नगर परिषद हमीरपुर के शेल्टर फॉर अर्बन होमलैस भवन में संचालित किया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड में बैड की क्षमता बढ़ाने के बाद यह निर्णय लिया गया है.
पहली मई से 18 से 44 वर्ष के उम्र के लोगों को वैक्सीन लगेगी. ऐसे में भीड़ अधिक न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भवन को टेकओवर कर लिया गया है. शहरी विकास विभाग के निदेशक को इसको लेकर डीसी हमीरपुर ने पत्र लिखा था. निदेशालय की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद अब भवन को टेकओवर कर लिया गया है.
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर की प्रिंसीपल डॉ. सुमन यादव ने कहा कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर से कोरोना वैक्सीन केंद्र को शिफ्ट किया जा रहा है. नगर परिषद के शेल्टर फॉर ऑल होमलैस भवन में अब इस केंद्र को संचालित किया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग ने भवन को टेकओवर कर लिया है
नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि डीसी हमीरपुर और शहरी विकास विभाग के निदेशक के आदेशों के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भवन को टेकओवर कर लिया है. आपको बता दें कि प्रदेशभर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
ऐसे में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है. पहली मई से वैक्सीनेशन के कार्य का दबाव बढ़ने की उम्मीद है. जिसके चलते विभाग अब वैक्सीनेशन केंद्र मैन पावर को बढ़ाने की योजना भी बना रहा है.
ये भी पढ़ें- भवारना अस्पताल में समय से नहीं खुल रहे वैक्सीनेशन रूम के दरवाजे, लोग परेशान