ETV Bharat / state

नप हमीरपुर के दो वार्ड और जिला की 12 ग्राम पंचायतों के कुल 13 वार्डों में कंटेनमेंट जोन - corona cases in hamirpur

कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के दो वार्डों और जिला की 12 ग्राम पंचायतों के कुल 13 वार्डों में कंटेनमेंटजोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

DC Office Hamirpur
डीसी ऑफिस हमीरपुर
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:15 PM IST

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के दो वार्डों और जिला की 12 ग्राम पंचायतों के कुल 13 वार्डों में कंटेनमेंटजोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 रूपनगर पुलिस लाइन में टाइप-टू आवास नंबर 17 एवं 18 को और वार्ड नंबर 5 बृजनगर में केवल सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र सोनी और शकुंतला देवी के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत दरोगण पत्ति कोट के वार्ड नंबर 4 में सड़क की दोनों और गोपी की दुकान से पुल तक, ग्राम पंचायत बारीं के वार्ड नंबर 3 चाहर गांव में सुशील कुमार के घर से शकुंतला देवी के घर तक और प्रमोद सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर एक बाग गांव में लिंक सड़क की दाईं ओर मनोज कुमार के घर से रामपाल के घर तक, ग्राम पंचायत लाहड़ कोटलू के वार्ड नंबर 6 सलेहर गांव में भूंपल-फतेहपुर लिंक रोड के सलेहर के रास्ते में मुनीश कौंडल के घर से राजकुमार के घर तक और अशोक कुमार के घर से कुलदीप कुमार के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

सुजानपुर उपमंडल के गांव चमियाणा वार्ड नंबर दो में बुद्धि सिंह दास के घर से जीएचसी चमियाणा तक, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बलियाह के गांव घुमारवीं में मैहरे-गारली सड़क की बाईं ओर मेहर चंद के घर से पुष्पा देवी के घर तक, ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर 4 में हमीरपुर-उना सड़क की बाईं ओर पोस्ट ऑफिस गली के पास राजस्थान बस्ती के रास्ते की बाईं तरफ मनोज कुमार, नंथू राम, मौजी राम और अमर सिंह के घर के अलावा 10 झुग्गियों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कियाा गया है.

ग्राम पंचायत ग्यारहग्रां के वार्ड नंबर 7 गांव चंबे में पहले से घोषित कंटेनमेंट जोन और बड़सर-चंबे-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर नारायण दास के घर से कुसुम देव के घर तक, ग्राम पंचायत दांदड़ू के वार्ड नंबर 5 गांव समैला में दांदड़ू-समैला सड़क की दाईं ओर सुरेंद्र कुमार के घर से जोगिंद्र सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 3 गांव कसवार में मैहरे-धनेटा सड़क की दाईं ओर कसवार लिंक रोड पर केवल देशराज का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

ग्राम पंचायत कियाराबाग के वार्ड नंबर एक गांव खरोटा में पहले से ही घोषित कंटेनमेंट जोन, ढबरियाणा-खरोटा सड़क की दाईं तरफ कुलदीप सिंह के घर से प्रदीप कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत हरसौर के वार्ड नंबर 2 गांव भालट में बड़सर-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर गांव के रास्ते पर सिर्फ जितेंद्र कुमार का घर और भोरंज की ग्राम पंचायत अम्मान के वार्ड नंबर 4 गांव बढार में प्रेम चंद का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत कियाराबाग के वार्ड नंबर एक गांव खरोटा में पहले से ही घोषित कंटेनमेंट जोन, ढबरियाणा-खरोटा सड़क की दाईं तरफ कुलदीप सिंह के घर से प्रदीप कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत हरसौर के वार्ड नंबर 2 गांव भालट में बड़सर-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर गांव के रास्ते पर सिर्फ जितेंद्र कुमार का घर और भोरंज की ग्राम पंचायत अम्मान के वार्ड नंबर 4 गांव बढार में प्रेम चंद का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. साथ ही न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 11 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सर में मैहरे-उना सड़क की दाईं ओर पैट्रोल पंप के पास का क्षेत्र, ग्राम पंचायत घंगोट कलां के वार्ड नंबर एक, भोरंज की ग्राम पंचायत बाहनवीं के वार्ड नंबर चार गांव भरमोटी, ग्राम पंचायत करोट के वार्ड नंबर 8, दरोगण पत्ति कोट पंचायत के वार्ड नंबर 2, मति टीहरा पंचायत के वार्ड नंबर 2, अणु पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव अणु कलां.

ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 4 गांव मैड़, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 4 गांव अपर गाब्बा और ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 3 गांव जलाड़ी में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

इन वार्डों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं.

ये भी पढ़ें: इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए स्कूल और छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन

हमीरपुर: कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के दो वार्डों और जिला की 12 ग्राम पंचायतों के कुल 13 वार्डों में कंटेनमेंटजोन बनाए गए हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी किए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

पहले आदेश के अनुसार नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 रूपनगर पुलिस लाइन में टाइप-टू आवास नंबर 17 एवं 18 को और वार्ड नंबर 5 बृजनगर में केवल सिंह, सुरेश कुमार, राजेंद्र सोनी और शकुंतला देवी के घर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत दरोगण पत्ति कोट के वार्ड नंबर 4 में सड़क की दोनों और गोपी की दुकान से पुल तक, ग्राम पंचायत बारीं के वार्ड नंबर 3 चाहर गांव में सुशील कुमार के घर से शकुंतला देवी के घर तक और प्रमोद सिंह के घर को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

ग्राम पंचायत धनेटा के वार्ड नंबर एक बाग गांव में लिंक सड़क की दाईं ओर मनोज कुमार के घर से रामपाल के घर तक, ग्राम पंचायत लाहड़ कोटलू के वार्ड नंबर 6 सलेहर गांव में भूंपल-फतेहपुर लिंक रोड के सलेहर के रास्ते में मुनीश कौंडल के घर से राजकुमार के घर तक और अशोक कुमार के घर से कुलदीप कुमार के घर तक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

सुजानपुर उपमंडल के गांव चमियाणा वार्ड नंबर दो में बुद्धि सिंह दास के घर से जीएचसी चमियाणा तक, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बलियाह के गांव घुमारवीं में मैहरे-गारली सड़क की बाईं ओर मेहर चंद के घर से पुष्पा देवी के घर तक, ग्राम पंचायत बणी के वार्ड नंबर 4 में हमीरपुर-उना सड़क की बाईं ओर पोस्ट ऑफिस गली के पास राजस्थान बस्ती के रास्ते की बाईं तरफ मनोज कुमार, नंथू राम, मौजी राम और अमर सिंह के घर के अलावा 10 झुग्गियों को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कियाा गया है.

ग्राम पंचायत ग्यारहग्रां के वार्ड नंबर 7 गांव चंबे में पहले से घोषित कंटेनमेंट जोन और बड़सर-चंबे-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर नारायण दास के घर से कुसुम देव के घर तक, ग्राम पंचायत दांदड़ू के वार्ड नंबर 5 गांव समैला में दांदड़ू-समैला सड़क की दाईं ओर सुरेंद्र कुमार के घर से जोगिंद्र सिंह के घर तक, वार्ड नंबर 3 गांव कसवार में मैहरे-धनेटा सड़क की दाईं ओर कसवार लिंक रोड पर केवल देशराज का घर कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

ग्राम पंचायत कियाराबाग के वार्ड नंबर एक गांव खरोटा में पहले से ही घोषित कंटेनमेंट जोन, ढबरियाणा-खरोटा सड़क की दाईं तरफ कुलदीप सिंह के घर से प्रदीप कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत हरसौर के वार्ड नंबर 2 गांव भालट में बड़सर-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर गांव के रास्ते पर सिर्फ जितेंद्र कुमार का घर और भोरंज की ग्राम पंचायत अम्मान के वार्ड नंबर 4 गांव बढार में प्रेम चंद का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

ग्राम पंचायत कियाराबाग के वार्ड नंबर एक गांव खरोटा में पहले से ही घोषित कंटेनमेंट जोन, ढबरियाणा-खरोटा सड़क की दाईं तरफ कुलदीप सिंह के घर से प्रदीप कुमार के घर तक, ग्राम पंचायत हरसौर के वार्ड नंबर 2 गांव भालट में बड़सर-शाहतलाई सड़क की दाईं ओर गांव के रास्ते पर सिर्फ जितेंद्र कुमार का घर और भोरंज की ग्राम पंचायत अम्मान के वार्ड नंबर 4 गांव बढार में प्रेम चंद का घर कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति अथवा वाहन बाहर से भीतर या भीतर से बाहर नहीं आ-जा सकेगा. सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों एवं वाहनों को इसमें छूट रहेगी. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन द्वारा घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल अथवा वाहन से यात्रा कर सकेगा. साथ ही न तो इधर-उधर घूमेगा और न ही सडक पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा.

वहीं, कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए 11 ग्राम पंचायतों के विभिन्न वार्डों में संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इन्हें कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं और ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत बड़सर में मैहरे-उना सड़क की दाईं ओर पैट्रोल पंप के पास का क्षेत्र, ग्राम पंचायत घंगोट कलां के वार्ड नंबर एक, भोरंज की ग्राम पंचायत बाहनवीं के वार्ड नंबर चार गांव भरमोटी, ग्राम पंचायत करोट के वार्ड नंबर 8, दरोगण पत्ति कोट पंचायत के वार्ड नंबर 2, मति टीहरा पंचायत के वार्ड नंबर 2, अणु पंचायत के वार्ड नंबर 2 गांव अणु कलां.

ग्राम पंचायत पांडवीं के वार्ड नंबर 4 गांव मैड़, ग्राम पंचायत पंजोत के वार्ड नंबर 2, ग्राम पंचायत टपरे के वार्ड नंबर 4 गांव अपर गाब्बा और ग्राम पंचायत जलाड़ी के वार्ड नंबर 3 गांव जलाड़ी में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां समाप्त कर दी गई हैं.

इन वार्डों में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं मिलने पर इनमें कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटा ली गई हैं.

ये भी पढ़ें: इंस्पायर मानक अवार्ड के लिए स्कूल और छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.