हमीरपुरः उपभोक्ता संरक्षण समिति की बैठक शनिवार को जिला हमीरपुर में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने की. कोरोना काल के चलते उपभोक्ता संरक्षण समिति की बैठक पूरे एक साल बाद आयोजित की गई. बैठक में उपभोक्ताओं से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई.
उपभोक्ता संरक्षण के अध्यक्ष ने दी जानकारी
उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संरक्षण समिति की बैठक पूरे एक साल बाद आयोजित की गई. बैठक में सदस्यों ने उपभोक्ताओं से जुड़े हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि उचित मूल्य की दुकानों में निम्न स्तर की दालें दी जा रही है और इस संबंध में समिति सिविल सप्लाई को अवगत करवाएगी
पढ़ें: राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ अभद्र व्यवहार से तार-तार हुए देवभूमि के संस्कार, 5 विधायकों पर FIR
उपभोक्ताओं से जुड़े मुद्दे उठाती है उपभोक्ता संरक्षण समिति
बता दें उपभोक्ता संरक्षण समिति लगातार उपभोक्ताओं के जुड़े मुद्दे उठाती रहती है. इसके अलावा बैठक में परिवहन की बसों की अनियमितता को लेकर और लोकमित्र केंद्रों में निश्चित शुल्क करना आदि पर भी चर्चा की गई. कोरोना काल के चलते 15 मार्च को होने वाला उपभोक्ता संगठन कार्यक्रम भी इस बार ऑनलाइन किया जाएगा..
पढ़ें: अप्रैल तक शिक्षकों के तबादलों पर रोक लगाने का प्रस्ताव तैयार, सरकार की मंजूरी का इंतजार