बड़सर: हिमाचल की राजनीति में सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. राजनीतिक गलियारों में चर्चा रहती है कि दोनों एक दूसरे के इतर चलते हैं. अब दोनों कई विकास कार्यों में मंच साझा कर रहे हैं. इससे कांग्रेस खेमा परेशान हो उठा है.
एपीएमसी के चेयरमैन अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर की जुगलबंदी से कांग्रेसी नेता घबराहट में हैं. दोनों नेताओं की परस्पर सहयोग और केंद्र और प्रदेश सरकार के तालमेल से कांग्रेस की हालत पतली हो गई है.
हाल ही में दोनों नेता हमीरपुर दौरे के दौरान करोड़ों रुपए के उदघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए. तकनीकी विश्वविद्यालय के भवन का उदघाटन कर दोनों नेताओं ने कांग्रेस जो इस विश्वविद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करना चाहती थी उसे जोर का झटका दिया है.
वहीं गसोता एवं खग्गल में करोड़ों रुपए की लागत से 33 केवी सब स्टेशन स्थापित किए जाएंगे. जिससे बिजली आपूर्ति सुचारू होगी और हजारों की संख्या को लाभ होगा. शर्मा ने कहा उप तहसील की मांग को पूरा कर मुख्यमंत्री ने लोगों का दिल जीत लिया है. इससे लगभग 30 पंचायतों को लाभ होगा. इसके अलावा कई और विकास योजनाओं को जनता को समर्पित किया गया है.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, 12-13 दिसम्बर को भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना