हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राशन डिपो में मिलने वाले राशन और खाद्य तेल की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी करके सरकार सार्वजनिक वितरण प्रणाली को समाप्त करने की दिशा की ओर कदम बढ़ा रही है. डिपुओं और बाजार में मिलने वाले सामान की कीमत जब एक समान हो जाएंगे तब सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था अपने आप ही खत्म हो जाएगी.
सार्वजनिक वितरण प्रणाली की जा रही समाप्त
प्रेम कौशल ने कहा कि सरकार ने नए कृषि कानूनों में भारतीय फूड कॉरपोरेशन को समाप्त कर निजी व्यवसायियों को असीमित भंडारण करने का कानूनी अधिकार देकर पहली ही अपनी मंशा जाहिर कर दी है. सरकार द्वारा अब डिपो के माध्यम से मिलने वाले सामान की कीमतों में बढ़ोतरी करना सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था को समाप्त करने की एक कड़ी है.
आज युवाओं के पास रोजगार नहीं
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को जनता और उसकी तकलीफों से कोई सरोकार नहीं है. एक तरफ सरकार की गैर जिम्मेदाराना नीतियों और कोरोना महामारी के कारण युवाओं का रोजगार खत्म हो गया. वहीं, दूसरी तरफ देश की जिन संपदाओं से रोजगार का सृजन होता है. उन संपदाओं को निजी हाथों में सौंप कर सरकार ने नए रोजगार के अवसर भी समाप्त कर दिए हैं. सरकार महंगाई का चाबुक चलाकर देश की जनता के साथ क्रूरता कर रही है.
ये भी पढ़ें- जयराम कैबिनेट का फैसला, 31 मई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू