हमीरपुरः केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट ऊना-हमीरपुर रेल लाइन 1 हजार रुपये टोकन मनी मिलने के बाद से लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा है कि अनुराग ठाकुर ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन कार्य शीघ्र शुरु होने का दावा कर रहे हैं, लेकिन केंद्रीय बजट में इसके लिए मात्र एक हजार रुपये की टोकन मनी दी गई है. इस काम के लिए सैकड़ों करोड़ रुपये की आवश्यकता है, तो ऐसे में यह प्रोजेक्ट कैसे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें- मशरूम उत्पादन में देश का गौरव बना हिमाचल, 30 किस्मों को ईजाद कर DMR ने बढ़ाई सोलन की शान
जनता के साथ मजाक
हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि हमीरपुर प्रवास के दौरान केंन्द्रीय वित्त राजय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का कार्य जल्द शुरू होने का दावा किया है, जो की समझ से परे है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर की जनता जानना चाहती है कि जिस प्रोजेक्ट को हजारों करोड़ रुपये की दरकार है, उस प्रोजेक्ट का कार्य 1 हजार रुपये में कैसे होगा.
राणा को मदारी कहने पर पलटवार
कांग्रेस प्रवक्ता ने सुजानपुर के विधायक राजेन्द्र राणा को मदारी कहने पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेता जन सेवा और विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं. मदारी का खेल दिखाकर और जुमले सुनाकर उद्योगपतियों के हाथों में कठपुतली की तरह खेलते हुए देशवासियों को खून के आंसू बहाने पर किसने मजबूर किया, यह जनता अच्छी तरह जानती है.
ये भी पढ़ेंः ऊना हमीरपुर रेल लाइन के लिए बजट राशि पर बोले अनुराग ठाकुर, कांग्रेस की पूर्व सरकार पर साधा निशाना