हमीरपुर: हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि हिमाचल बीजेपी जिस गतलफहमी में है, यह बरकरार रहनी चाहिए. सत्ता के नशे में बीजेपी नेताओं को हरा ही हरा नजर आ रहा है, जबकि हकीकत यह है कि प्रदेश की जनता ने इस जन विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार से समाज का हर वर्ग दु:खी और परेशान है.
महंगाई से जीना दूभर
महंगाई ने जनता का जीना दूभर कर दिया है. तेल और रसोई गैस समेत सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमत बढ़ चुकी है. हर आवश्यक वस्तु जनता की पहुंच से दूर हो चुकी है, लेकिन बीजेपी ऐसी विकट स्थिति में भी दिन में पुनः सत्ता में आने के सपने देख रही है.
'मुंगेरी लाल के हसीन सपने मिशन रिपीट'
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक शर्मा ने कहा कि बीजेपी का मिशन रिपीट मात्र मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. इसका अंदाजा बीजेपी को पंचायत चुनावों से हो चुका होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक ओर जनता भारी महंगाई के प्रकोप से जूझ रही है. वहीं, दूसरी ओर बीजेपी अपने प्रचार-प्रसार पर करोड़ों खर्च कर जनता का मजाक उड़ा रही है.
मिशन रिपीट का बेसुरा राग अलाप रहे मुख्यमंत्री
कांग्रेस प्रदेश ने कहा कि बीजेपी का मिशन रिपीट का दावा खोखला है. आज से पहले जब बीजेपी की सरकारें थीं, तब सत्ता में वापसी सम्भव नहीं हो पाई. इस बार जयराम ठाकुर का भी मिशन रिपीट नहीं होगा. प्रदेश की जनता इस सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने पर उतारू है और मुख्यमंत्री मिशन रिपीट का बेसुरा राग अलाप रहे हैं.
ये भी पढ़ें: वीडियो कॉलिंग पर रहें सावधान, नहीं तो हो सकते हैं ठगी के शिकार