हमीरपुरः आज पूरा विश्व कोरोना महामारी से पीड़ित है और भारत भी इस महामारी का शिकार है. इस समय देश में लॉकडाउन है और लोगों को घर में रहने के निर्देश हैं. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने जिला हमीरपुर की ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोहल को सेनिटाइज किया.
इस मौके पर युवा कांग्रेस लोकसभा महासचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए बाड़ी फरनोल पंचायत के सभी घरों को सेनिटाइज किया गया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील भी की.
गौरतलब है कि पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसकी वजह से हर कोई अपने अपने घर में है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार सहित सामाजिक और राजनीतिक संस्थाएं भी आगे आ रही हैं.
पढ़ेंः तबलीगी जमात से जुड़े 97 लोगों के खिलाफ 20 FIR दर्ज: DGP