हमीरपुर: चुनावी मौसम में हिमाचल में जारी राजनीतिक उथल-पुथल के बीच में कांग्रेस अभी तक 2 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के चेहरे तय नहीं कर पाई है. हालात ऐसे हैं कि जहां एक ओर बीजेपी ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है, वहीं कांग्रेस के प्रचार का अभी श्रीगणेश होना बाकी है.
दिल्ली के दरबार से अब खबर आई है कि दो अप्रैल को हमीरपुर और कांगड़ा सीट के प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा होगी. हालांकि अब ये भी तय माना जा रहा है कि रेस में दो ही चेहरे बचे हैं, लेकिन क्षेत्रीय समीकरण को साधने के लिए भी कांग्रेस हाईकमान संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले हमीरपुर बिलासपुर और ऊना जिला पर भी नजर बनाए हुए है. तीनों जिला के दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा लगाए हुए हैं.
हमीरपुर और कांगड़ा के प्रत्याशी के नाम का फैसला ना होने से लगातार कांग्रेस प्रचार में भी पिछड़ रही है. वहीं, हमीरपुर संसदीय सीट से प्रत्याशी अनुराग ठाकुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले लगभग अंतिम छोर के विधानसभा क्षेत्र देहरा में भी प्रचार कर चुके हैं.
बताया जा रहा है कि पहले भाजपा सिर्फ तीन बार सांसद रहे सुरेश चंदेल का नाम इस सीट पर सबसे आगे हो गया था, लेकिन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू की एंट्री के बाद वे पिछड़ गए हैं. पिछले एक हफ्ते से लगातार टिकट आवंटन को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. सुबह सुखविंदर सिंह सुक्खू आगे होते हैं तो शाम को सुरेश चंदेल आगे हो जाते हैं.
खबर ये है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभी नेताओं के रिपोर्ट कार्ड मांगे हैं. कुछ और नेताओं के नाम भी लिस्ट में जुड़ गए हैं. इससे अब सस्पेंस बढ़ गया है. एक नाम जिला ऊना के विधायक सतपाल रायजादा का भी इस लिस्ट में है. सतपाल रायजादा ने पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती को हराकर बड़ा फेरबदल किया था. वहीं, एक नाम हमीरपुर जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा बिट्टू का भी लिस्ट में जुड़ गया है.
सूत्रों की मानें तो दिल्ली के दरबार में प्रदेश से डेढ़ दर्जन के करीब कांग्रेसी दिग्गज डेरा जमाए हुए हैं. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, विधायक व दिग्गज कांग्रेसी नेता रामलाल ठाकुर, राजेंद्र राणा, सतपाल रायजादा, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई नेता शामिल हैं.