हमीरपुर:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश की कमान संभालने के बाद गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में पहली बार 5 फरवरी को पहुंचेंगे. 2 दिवसीय दौरे के दौरान वह नादौन में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. इस सिलसिले में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने मंगलवार शाम को नादौन के बीडीसी हॉल में जिले के वरिष्ठ अधिकारियों, ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों, नगर पंचायत और पंचायती राज संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की.
जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम: सुनील शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह संभवत 5 और 6 फरवरी को नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे. मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद उनका अपने विधानसभा क्षेत्र का पहला दौरा होगा. इस दौरान वह क्षेत्रवासियों से मिलेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
सीएम का कई जगह होगा स्वागत: सुनील शर्मा ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार जोल सप्पड़ में मुख्यमंत्री की अगवानी के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. जोल सप्पड़ के बाद रंगस, भूंपल, दंगड़ी और कई अन्य स्थानों पर भी लोग उनका अभिनंदन किया जाएगा. सुनील शर्मा ने ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपनी ओर से भी कार्यक्रम बनाक प्रशासन के साथ साझा करें, ताकि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा सके.
दौरे को लेकर तैयारियां शुरू: इस अवसर उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने कहा कि प्रशासन और सभी विभागों ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी हैं. उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित विकासात्मक योजनाओं एवं कार्यों की रिपोर्ट तैयार रखे, ताकि सीएम सुखविंदर सिंह को सारी जानकारियां दी जा सके.
सीएम का पहला गृह क्षेत्र का दौरा: उन्होंने मुख्यमंत्री के पहले दौरे को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पदाधिकारियों, पंचायती राज संस्थाओं और नगर पंचायत नादौन के जनप्रतिनिधियों से सहयोग का आग्रह भी किया. उन्होंने विभिन्न तैयारियों का विस्तृत ब्यौरा भी प्रस्तुत किया. आपको बता दें कि 11 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली थी. मुख्यमंत्री बनने के बाद उनका यह उनका पहला गृह क्षेत्र का दौरा होगा.