हमीरपुर: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चंडीगढ़ में हिस्सेदारी के मुद्दे पर जयराम ठाकुर को करार जवाब दिया है. उन्होंने कहा चंडीगढ़ में हिस्सेदारी के विषय को सही मंच पर उठाया जा रहा है. वे प्रदेश के अधिकारों को भलीभांति जानते हैं. इस मसले पर भाजपा के सांसदों को भी प्रदेश का पक्ष रखना चाहिए. हमीरपुर दौरे पर पहुंचे सीएम सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयान पर यह पलटवार किया है.
दरअसल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी के विषय पर उपजे विवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर तंज कसा था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा था कि आंदोलन करने से हक नहीं मिलेगा, बल्कि सही मंच पर आवाज उठानी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष के बयान पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा उन्होंने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी इस विषय पर बात की है.
मुख्यमंत्री ने दोहराते हुए कहा कि चंडीगढ़ पर हिमाचल का प्रशासनिक अधिकार है. उन्होंने भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के उस वक्तव्य के लिए आभार व्यक्त किया है, जिसमें उन्होंने चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी के विषय में कांग्रेस सरकार के प्रयासों को सराहा है. सीएम ने कहा बीबीएमबी के मसले पर भी सबसे अधिक नुकसान हिमाचल के लोगों ने सहा है. ऐसे में यह हिमाचल का हक है. हिमाचल के लोगों के हकों की लड़ाई लड़ता उनका दायित्व बनता है. प्रदेश के हितों में भाजपा के नेताओं को भी इसमें साथ देना चाहिए.
वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जयराम ठाकुर वपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा जयराम सरकार में समस्याओं का अंबार लगा हुआ था. 6 महीने में उन समस्याओं का निपटारा वह कर रहे हैं. पेपर लीक प्रकरण पूर्व सरकार की वजह से सामने आया है. जनता के समस्याओं के समाधान के लिए वह जनता के बीच में है. जनमंच में अधिकारियों को लताड़ कर अपमानित किया जाता था. दरअसल नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पिछले दिनों यह बयान दिया था कि वर्तमान कांग्रेस सरकार में लोगों की सुनवाई नहीं हो रही है. जिस पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह प्रतिक्रिया दी है.
वहीं, समान नागरिक संहिता का इन दिनों देशभर में छाया हुआ है. भाजपा यूसीसी को लेकर जहां मुखर है. वहीं, कांग्रेस इसका विरोध कर रही है. यूसीसी पर देश से लेकर हिमाचल तक में खूब राजनीति हो रही है. ऐसे में यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह हाईकमान का अधिकार क्षेत्र है. इस मामले में कांग्रेस हाईकमान का जो स्टैंड होगा वही फाइनल होगा.
वहीं, सीएम ने सेब खरीद पर उपजे विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा बागवानी मंत्री से इस विषय पर बात हुई है. इस विषय पर स्पष्ट कहा गया है कि बागवानों को सेब का उचित मूल्य मिलना चाहिए. बागवानों के हित में यदि कोई और फैसला भी लेना पड़ेगा तो लिया जाएगा. इस विषय पर बागवानी मंत्री को पूरा अधिकार दिया गया है. दरअसल किलो के हिसाब से सेब खरीद में 24 किलो की सीलिंग शर्त लगाई गई है, जिसका बागबान विरोध कर रहे हैं. वहीं अब इस मामले में सरकार की तरफ से पुनर्विचार करने के बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें: Himachal Stake in BBMB: चंडीगढ़ में हिमाचल की हिस्सेदारी पर जयराम का समर्थन, सरकार को सपोर्ट करने से इनकार