हमीरपुर: शहीद अंकुश ठाकुर के पैतृक गांव में परिजनों से मिलने पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में मंत्रिमंडल के विस्तार और कोरोना के बाद एग्जिट प्लान को लेकर भी अपनी राय दी है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना से एग्जिट प्लान को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई हैं. प्रदेश में अब काम धंधे शुरू हो गए हैं.
मंत्रिमंडल के विस्तार का सवाल सामने आने पर उन्होंने कहा कि इस पर विचार किया जा रहा है. आपको बता दें कि मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर लंबे समय से कसरत चल रही है, लेकिन इसमे लगातार देरी हो रही है. लोकसभा चुनाव के बाद से ही खाद्य आपूर्ति एवं ऊर्जा विभाग बिना मंत्रियों के ही चल रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार के विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद स्वास्थ्य महकमा भी मुख्यमंत्री के ही हवाले हैं. कुल मिलाकर इस समय 3 महकमे बिना मंत्रियों के ही चल रहे हैं.
आपको बता दें कि मंडी से विधायक अनिल शर्मा ऊर्जा विभाग देख रहे थे, लेकिन बेटे की बगावत के बाद उन्हें मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा. कांगड़ा से खाद्य आपूर्ति मंत्री रहे किशन कपूर सांसद चुन लिए गए हैं, जिसके बाद यह दोनों विभाग बिना मंत्री के ही चल रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री रहे विपिन परमार इन दिनों विधानसभा अध्यक्ष हैं. मंत्रिमंडल की इन 3 सीटों के लिए कई तलबगार हैं, लेकिन लंबे समय के बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है. पहले चुनावों के कारण पेंच फसा रहा. वहीं, अब कोरोना वायरस महामारी के कारण लगातार मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही है.