हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र के गलोड में जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री यहां स्थानीय प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. गलोड़ में पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने गलोड़ में दावा किया कि हिमाचल में भाजपा की ही सरकार ही बनने वाली है.
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर जवानी हमला भी (CM Jairam thakur on Sukhvinder singh sukhu) बोला. उन्होंने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र का एक नेता अपने आप को भावी मुख्यमंत्री घोषित कर चुका है. लेकिन, ऐसे लोगों के पास यही एक मात्र बहाना है कि अपने आप को मुख्यमंत्री घोषित कर दो तभी यहां से सीट निकलेगी. सीएम ने कहा कि कांग्रेस के पास यही एक जुगाड़ है, इसके सिवाय और कुछ भी नहीं. सीएम ने कहा कि जिन लोगों की अपनी कोई गारंटी नहीं, वह जनता में गारंटीयां बांट रहे हैं.
जयराम ठाकुर ने कहा कि बीजेपी ने प्रदेश में अथाह विकास करवाया है, लेकिन गारंटी जैसे शगूफे नहीं छोड़े हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि हमने इस सरकार के कार्यकाल में तमाम जन अपेक्षित योजनाओं पर काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार ने देश को दोनों हाथ से लूटा हो जनता उन पर कैसे विश्वास कर सकती है. वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुक्खू को कांग्रेस प्रचार समिति के अध्यक्ष पद को पूंछ की संज्ञा दी है. उन्होंने कहा कि इस पद का कोई मायना कांग्रेस में नहीं होता है. इस दौरान उन्होंने लोगों से भाजपा प्रत्याशी विजय अग्निहोत्री के लिए वोट देने की अपील भी की.
ये भी पढ़ें: BJP की सरकार बनने के बाद मैं दोबारा झंडूता आऊंगा, बाघछाल पुल का करूगां शुभारंभ: नितिन गडकरी