ETV Bharat / state

नगर परिषद हमीरपुर में सफाई कर्मचारियों को बांटा राशन, शहर की सफाई व्यवस्था में है अहम योगदान

सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद हमीरपुर ने राशन किट वितरित की है. ठेकेदार के माध्यम से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को राशन दिया जा रहा है. साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में इन कर्मचारियों की भूमिका सबसे अहम है. इसलिए इन कर्मचारियों को राशन किट दी गई है,

author img

By

Published : Jul 16, 2020, 6:24 PM IST

City Council Hamirpur.
सफाई कर्मचारियों को राशन किट वितरित की

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से सफाई कर्मचारियों को राशन किट वितरित की गई. कोरोना संकट काल में लगातार सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल नगर परिषद की तरफ से की गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस वर्ग के कर्मचारियों के लिए राशन उपलब्ध करवाया है. इसके अलावा कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए उनको सम्मानित भी किया गया है.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार के माध्यम से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को राशन दिया जा रहा है.

वीडियो.

राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही शहर में सफाई कार्य में जुटे इन सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर, मास्क ग्लव्स इत्यादि भी कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं. गौर रहे कि यह कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान भी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना संकट काल में भी शहर को स्वच्छ रखने में इन कर्मचारियों की भूमिका सबसे अहम है. इसलिए नगर परिषद हमीरपुर की ओर से इन कर्मचारियों को राशन किट दी गई है, ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष
ये भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्राचार्य ने छात्रों व शिक्षकों को दिया श्रेय

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर की तरफ से सफाई कर्मचारियों को राशन किट वितरित की गई. कोरोना संकट काल में लगातार सेवाएं देने वाले सफाई कर्मचारियों का प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल नगर परिषद की तरफ से की गई है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने इस वर्ग के कर्मचारियों के लिए राशन उपलब्ध करवाया है. इसके अलावा कर्मचारियों के प्रोत्साहन के लिए उनको सम्मानित भी किया गया है.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी केएल ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद हमीरपुर के सफाई कर्मचारियों को राशन वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार के माध्यम से डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन योजना के तहत काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को राशन दिया जा रहा है.

वीडियो.

राशन उपलब्ध करवाने के साथ ही शहर में सफाई कार्य में जुटे इन सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण महामारी से बचाव के लिए हैंड सेनिटाइजर, मास्क ग्लव्स इत्यादि भी कर्मचारियों को दिए जा रहे हैं. गौर रहे कि यह कर्मचारी लॉकडाउन के दौरान भी दिन-रात अपनी सेवाएं दे रहे थे. कोरोना संकट काल में भी शहर को स्वच्छ रखने में इन कर्मचारियों की भूमिका सबसे अहम है. इसलिए नगर परिषद हमीरपुर की ओर से इन कर्मचारियों को राशन किट दी गई है, ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे घायल बछड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में रोष
ये भी पढ़ें: जवाहर नवोदय विद्यालय का 10वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत, प्राचार्य ने छात्रों व शिक्षकों को दिया श्रेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.