ETV Bharat / state

चुनावी 'गंदगी' को साफ कर रहे बच्चे, पेश कर रहे अद्भुत मिसाल - hamirpur update

सौर पचांयत के मनसुही गांव के बच्चे सफाई व्यवस्था को लेकर अद्भुत मिसाल पेश कर रहे हैं. गांव के बच्चों ने अपने में ही पंच, प्रधान और बीडीसी चुन लिए हैं. गांव के बच्चों का सरपंच सूजल राणा किसी भी कार्य को लेकर सबको इकट्ठा करता है और प्रधान हनी के साथ कार्य पूरा करते हैं.

Children cleaning up the mess of elections
Children cleaning up the mess of elections
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 8:25 PM IST

बड़सरः बीते दिनों पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं. उनकी देखा-देखी में गांव के बच्चों ने अपने में ही पंच, प्रधान और बीडीसी चुन लिए हैं. जिसके बाद इन बच्चों ने गांव के कार्यों को उसी हिसाब से बांट लिया है.सौर पचांयत के मनसुही गांव के बच्चे ये बच्चे समाज के लिए आईने का काम कर रहे हैं.

एसे बनी गांव की कार्यसमिती

गांव के बच्चों का सरपंच सूजल राणा किसी भी कार्य को लेकर सबको इकट्ठा करता है और प्रधान हनी के साथ कार्य पूरा करते हैं. यदि कोई प्लास्टिक या कचरा इधर उधर फेंके तो शिकायत बच्चों के प्रधान हनी के पास पहुंचती है, और हनी फिर इसके प्रति उनको जागरूक करते हैं.

चुनावों की गंदगी को किया साफ

आज रविवार को सब बच्चों ने मिलकर सफाई के कार्य को किया. जैसे चुनाव प्रचार के पोस्टर, इधर-उधर पड़े झालर इत्यादी के साथ नालियों को भी साफ किया. लोगों का कहना है कि बच्चों के समाज और गांव के प्रति इस निश्चय को देख के बहुत प्रसन्नता होती है. ये बच्चे समाज में अभी से ही सफाई व एकता के प्रति चेतना उत्पन्न कर रहे है. पूरे समाज को इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस टोली में नन्नू, अंश, वंश, हनी, सूजल, साईं सहित सारे बच्चे अपने ही अंदाज में काम कर रहे हैं. बच्चों के समाज और गांव के प्रति इस निश्चय को देख कर लोगों में काफी प्रसन्नता है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

बड़सरः बीते दिनों पंचायत चुनाव सम्पन्न हुए हैं. उनकी देखा-देखी में गांव के बच्चों ने अपने में ही पंच, प्रधान और बीडीसी चुन लिए हैं. जिसके बाद इन बच्चों ने गांव के कार्यों को उसी हिसाब से बांट लिया है.सौर पचांयत के मनसुही गांव के बच्चे ये बच्चे समाज के लिए आईने का काम कर रहे हैं.

एसे बनी गांव की कार्यसमिती

गांव के बच्चों का सरपंच सूजल राणा किसी भी कार्य को लेकर सबको इकट्ठा करता है और प्रधान हनी के साथ कार्य पूरा करते हैं. यदि कोई प्लास्टिक या कचरा इधर उधर फेंके तो शिकायत बच्चों के प्रधान हनी के पास पहुंचती है, और हनी फिर इसके प्रति उनको जागरूक करते हैं.

चुनावों की गंदगी को किया साफ

आज रविवार को सब बच्चों ने मिलकर सफाई के कार्य को किया. जैसे चुनाव प्रचार के पोस्टर, इधर-उधर पड़े झालर इत्यादी के साथ नालियों को भी साफ किया. लोगों का कहना है कि बच्चों के समाज और गांव के प्रति इस निश्चय को देख के बहुत प्रसन्नता होती है. ये बच्चे समाज में अभी से ही सफाई व एकता के प्रति चेतना उत्पन्न कर रहे है. पूरे समाज को इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाहिए.

इस टोली में नन्नू, अंश, वंश, हनी, सूजल, साईं सहित सारे बच्चे अपने ही अंदाज में काम कर रहे हैं. बच्चों के समाज और गांव के प्रति इस निश्चय को देख कर लोगों में काफी प्रसन्नता है.

ये भी पढ़ेंः हमीरपुर में गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू, जिला स्तरीय समारोह में शामिल होंगे गोविंद ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.