हमीरपुर: प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू चल रहा है,लेकिन भोरंज में एक व्यापारी ने नियमो को ताक पर रखकर जनरल स्टोर की दुकान खोल दी. पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उक्त व्यापारी की दुकान बंद कराकर मामला दर्ज किया. जानकारी के मुताबिक उपमण्डल भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने करोना वायरस पर लॉकडाउन पर सरकारी आदेश के पालन में बाधा और अवज्ञा करने वालों पर सख्ती बरतना शुरू कर दिया है.
पुलिस के मुताबिक कृष्ण कुमार पुत्र पोलो राम ग्राम बैरी भट्टा अपनी जनरल दुकान खोलकर सब्जी बेच रहा था. जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया. भोरंज थाना प्रभारी एसएचओ कुलबन्त सिंह ने बताया कि धारा 188, 269 व 51 आईपीसी व 51 डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दर्ज किया गया .
1319 मामले दर्ज, 1164 गिरफ्तार
कर्फ्यू के दौरान पिछले एक महीने से पुलिस ने लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. 25 मार्च से 26 अप्रैल 2020 तक प्रदेशभर में लॉकडाउन और कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने कुल 1319 मामले दर्ज किए हैं. इस दौरान 1164 लोगों को गिरफ्तार किया गया हैं.
कांगड़ा जिला में लॉकडाउन और कर्फ्यू उल्लंघन करने वालों के सबसे ज्यादा 245 मामले दर्ज हुए और 212 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मंडी में उल्लंघन करने वालों के 167 मामले दर्ज किए गए और 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं, शिमला में 157 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 219 लोगों की हिरासत में लिया गया.
वहीं, कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर प्रदेश में एक आईएएस अफसर के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है.कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर दौड़ रहे 1034 वाहनों को सीज किया है. इसमें ऊना जिला में सबसे अधिक 283 वाहनों को सीज किया गया. शिमला जिला में 158 वाहन सीज किए गए है. पुलिस ने सीज किए वाहनों पर 18 लाख 19 हजार रुपये जुर्माना लगाया है.