ETV Bharat / state

कार सवारों ने किया कॉलेज छात्रा का पीछा, डराने के लिए हवा में दागी गोलियां - car riders chase a college student

हमीरपुर में कुछ संदिग्ध कार सवारों ने कॉलेज छात्रा का पीछा किया. छात्रा को डराने के लिए कार सवार संदिग्धों ने हवा में फायर भी किया. गोली की आवाज सुनकर पैदल चल रही छात्रा दौड़कर वहां से निकल गई. छात्रा ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया. हालांकि गाड़ी में सवार आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Photo
फोटो
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 3:13 PM IST

हमीरपुर: ग्राम पंचायत डबरेहड़ा के कॉलेज से घर जा रही एक छात्रा का पीछा कर कुछ गाड़ी सवारों ने उसके आगे गाड़ी रोककर हवा में फायर किया. फायर होने पर अकेली छात्रा सहम गई और वापस दौड़ गई. इस दौरान गाड़ी से एक युवक भी उसके पीछे दौड़ा. छात्रा ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर राहत की सांस ली और परिजनों को घटना से अवगत करवाया. इस घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और परिजन पुलिस थाना सदर पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

नंबर के आधार पर गाड़ी जब्त

दरअसल देर शाम को डिग्री कॉलेज हमीरपुर से अपने घर डुगली जा रही छात्रा की बस छूट गई. लंबलू से छात्रा अपने गांव के लिए पैदल ही निकल गई. इस दौरान आईटीआई लंबलू के पास पड़ती सुनसान जगह पर एक गाड़ी में सवार कुछ युवक उसका पीछा करने लगे. इसके बाद युवकों ने छात्रा से कुछ मीटर दूरी आगे गाड़ी खड़ी की और हवा में फायर कर दिया. सहमी छात्रा वापस लंबलू की ओर दौड़ गई. छात्रा ने शिकायत में कहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे. एक व्यक्ति उतरकर उसके पीछे भी आया था. छात्रा ने कार का नंबर नोट कर लिया है. नंबर के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कार जिला मुख्यालय के साथ एनएच किनारे लगते एक गांव के व्यक्ति की है. कार में सवार लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत डबरेहड़ा के प्रधान सुरेश शास्त्री ने कहा कि छात्रा के साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस में करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है लेकिन आरोपियों को अभी नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि वह स्वयं मौके पर गए और छानबीन की है.

ये भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

हमीरपुर: ग्राम पंचायत डबरेहड़ा के कॉलेज से घर जा रही एक छात्रा का पीछा कर कुछ गाड़ी सवारों ने उसके आगे गाड़ी रोककर हवा में फायर किया. फायर होने पर अकेली छात्रा सहम गई और वापस दौड़ गई. इस दौरान गाड़ी से एक युवक भी उसके पीछे दौड़ा. छात्रा ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर राहत की सांस ली और परिजनों को घटना से अवगत करवाया. इस घटना के बाद पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामीण और परिजन पुलिस थाना सदर पहुंचे और मामले की शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

नंबर के आधार पर गाड़ी जब्त

दरअसल देर शाम को डिग्री कॉलेज हमीरपुर से अपने घर डुगली जा रही छात्रा की बस छूट गई. लंबलू से छात्रा अपने गांव के लिए पैदल ही निकल गई. इस दौरान आईटीआई लंबलू के पास पड़ती सुनसान जगह पर एक गाड़ी में सवार कुछ युवक उसका पीछा करने लगे. इसके बाद युवकों ने छात्रा से कुछ मीटर दूरी आगे गाड़ी खड़ी की और हवा में फायर कर दिया. सहमी छात्रा वापस लंबलू की ओर दौड़ गई. छात्रा ने शिकायत में कहा है कि गाड़ी में तीन लोग सवार थे. एक व्यक्ति उतरकर उसके पीछे भी आया था. छात्रा ने कार का नंबर नोट कर लिया है. नंबर के आधार पर पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कार जिला मुख्यालय के साथ एनएच किनारे लगते एक गांव के व्यक्ति की है. कार में सवार लोग अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी छानबीन शुरू कर दी है. ग्राम पंचायत डबरेहड़ा के प्रधान सुरेश शास्त्री ने कहा कि छात्रा के साथ हुई घटना की शिकायत पुलिस में करवाई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है लेकिन आरोपियों को अभी नहीं पकड़ा गया है. उन्होंने पुलिस से उचित कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक हमीरपुर कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा कि वह स्वयं मौके पर गए और छानबीन की है.

ये भी पढ़ें: स्ट्रॉबेरी कारोबार पर दोहरी मार, कोरोना के बाद मौसम ने किसानों को रुलाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.