हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर द्वारा घोषित मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन पोस्ट कोड-776 के फाइनल परिणाम से कई अभ्यर्थी नाखुश हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि आयोग ने फाइनल परिणाम में बताया है कि 76 पदों पर योग्य अभ्यर्थी नहीं मिल पाए हैं. हालांकि इन्होंने सारी योग्यताएं पूरी की थीं. बावजूद इन्हें नौकरी के लिए योग्य क्यों नहीं पाया गया.
मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन के परिणाम से नाराज अभ्यर्थी
शुक्रवार को कुछ अभ्यर्थी विरोध स्वरूप कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के कार्यालय पहुंचे. यहां पर आयोग प्रबंधन के समक्ष इन्होंने अपनी बात रखी है. इनकी बात सुनने के बाद आयोग ने इनकी बात को प्रबंधन वर्ग के समक्ष रखने को कहा है. इसके बाद ही आयोग कोई आगामी निर्णय लेगा. अभ्यर्थी विनोद कुमार का कहना है कि योग्यता पूरी होने के बाद भी उन्हें योग्य घोषित क्यों नहीं किया गया. उनका कहना है कि आयोग को इस पर फिर से विचार कर योग्य अभ्यर्थियों को रिक्त रहे पदों पर नियुक्ति देनी चाहिए. बता दें कि हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने बीते गुरुवार को पोस्ट कोड-776 का फाइनल परिणाम घोषित किया है. इसमें 86 अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण घोषित किया गया है.
आयोग सचिव ने मामला प्रबंधन वर्ग के समक्ष रखने का दिया आश्वासन
आयोग ने 212 पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. फाइनल परिणाम में 86 उत्तीर्ण घोषित किए गए जबकि 76 पदों पर कोई भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिल पाया है. इसके बाद अभ्यर्थियों ने परिणाम पर अपना विरोध जताया है. अभ्यर्थी ज्योति का कहना है कि उन्होंने सभी योग्यताएं पूरी कर थीं. बावजूद उन्हें उत्तीर्ण घोषित नहीं किया गया है जबकि 76 पद रिक्त रह गए हैं. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में आयोग के सचिव से भी बात हुई है, उन्होंने इस बात को प्रबंधन वर्ग के समक्ष रखने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, महिला में पाया गया था ब्लैक फंगस का मामला