ETV Bharat / state

'ऑप्रेशन ट्रांसपोर्ट' की तैयारी शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का करना होगा पालन - himachal bus service

एक जून से बस सेवा को शुरू करने के लिए प्रशासन और विभाग ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. जिला में 50 से अधिक रुट पर सरकारी और गैर सरकारी बसें चलाई जाएंगी. जिला में आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा इस कार्य के लिए जुट गए हैं.

RTO Hamirpur Virendra Sharma
आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा
author img

By

Published : May 30, 2020, 5:49 PM IST

हमीरपुर: जिला में एक जून से बस सेवा को शुरू करने के लिए प्रशासन और विभाग ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. जिला में 50 से अधिक रुट पर सरकारी और गैर सरकारी बसें चलाई जाएंगी. जिला में आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा इस कार्य के लिए जुट गए हैं.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करना अपने आप में बड़ी चुनौती होगी. ईटीवी भारत के साथ आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर में भी एक जून से बस सेवा शुरू होगी और ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट इसे नाम दिया गया है.

वीडियो

आरटीओ ने विशेष बातचीत में आरटीओ ने बस रूट के साथ ही टाइमिंग को लेकर भी जानकारी सांझा की. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वह अधिक जरूरत होने पर ही बसों में सफर करें. बिना मास्क के बसों में सफर नहीं किया जा सकेगा.

बता दें कि सरकार ने प्रदेश भर में एक जून से बसें चलाने का निर्णय लिया है, लेकिन कोरोना के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं और सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में सामने आए हैं, ऐसे में यहां पर चुनौती अधिक है, लेकिन आरटीओ हमीरपुर की मानें तो बस स्टैंड हमीरपुर की सेनिटाइजेशन के साथ ही बसों के सेनिटाइजेशन समय पर की जाएगी, ताकि कोराना संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके.

हमीरपुर: जिला में एक जून से बस सेवा को शुरू करने के लिए प्रशासन और विभाग ने गतिविधियां तेज कर दी हैं. जिला में 50 से अधिक रुट पर सरकारी और गैर सरकारी बसें चलाई जाएंगी. जिला में आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा इस कार्य के लिए जुट गए हैं.

इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करना अपने आप में बड़ी चुनौती होगी. ईटीवी भारत के साथ आरटीओ हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा ने विशेष बातचीत में कहा कि प्रदेश के साथ-साथ हमीरपुर में भी एक जून से बस सेवा शुरू होगी और ऑपरेशन ट्रांसपोर्ट इसे नाम दिया गया है.

वीडियो

आरटीओ ने विशेष बातचीत में आरटीओ ने बस रूट के साथ ही टाइमिंग को लेकर भी जानकारी सांझा की. उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि वह अधिक जरूरत होने पर ही बसों में सफर करें. बिना मास्क के बसों में सफर नहीं किया जा सकेगा.

बता दें कि सरकार ने प्रदेश भर में एक जून से बसें चलाने का निर्णय लिया है, लेकिन कोरोना के मामले लगातार प्रदेश में बढ़ रहे हैं और सबसे अधिक मामले हमीरपुर जिला में सामने आए हैं, ऐसे में यहां पर चुनौती अधिक है, लेकिन आरटीओ हमीरपुर की मानें तो बस स्टैंड हमीरपुर की सेनिटाइजेशन के साथ ही बसों के सेनिटाइजेशन समय पर की जाएगी, ताकि कोराना संक्रमण के खतरे को कम से कम किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.