हमीरपुर: हमीरपुर जिला के सभी स्कूलों के लिए वर्ष 2020-21 के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत (आरएमएसए/एसएसए) एक करोड़ 13 लाख 75 हजार की ग्रांट जारी कर दी गई है, जिसमें 73 लाख 50 हजार की राशि स्कूल कंपोजिट ग्रांट व 40 लाख 25 हजार की स्पोर्ट्स ग्रांट जारी की है.
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए विभिन्न उपायों पर इस बजट को खर्च किया जा सकेगा. इस संबध में निर्देश भी स्कूलों को जारी कर दिए गए हैं. स्कूल कंपोजिट ग्रांट से कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए थर्मल स्कैनिंग व सेनिटाइजर के लिए उपयोग लाया जा सकता है.
ग्रांट किस प्रकार व किस-किस के उपयोग में खर्च की जा सकती है, इसका पूरा विवरण स्कूलों को दिया गया है. यह जानकारी संयुक्त रूप से डीडीएचई दिलवर जीत कुमार, डीडीईई वीके नड्डा, डाइट प्रधानाचार्य देशराज भड़वाल व लेखाकार डाइट हमीरपुर तिलकराज शर्मा ने दी है.
देशराज भड़वाल ने बताया कि यह ग्रांट संबंधित बीपीईओ, बीईईओ व बीआरसीसी को जारी करने के साथ यह निर्देश दिया है कि ग्रांट को शीघ्र अति शीघ्र संबंधित पाठशालाओं को जारी करें. भविष्य में अगर पाठशालाएं खुलती हैं तो स्कूल कोविड-19 से बचने के सभी उपाय समय पर कर सकें.
ये भी पढ़ें: जल्द शुरू होगा शिमला में धंसते रिज का मरम्मत कार्य