हमीरपुर: जिला हमीरपुर में मंगलवार को शहीदी दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे. इस अवसर पर दर्जनों रक्तदान संस्थाओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी रक्तदान किया.
इस अवसर पर शहीद अंकुश ठाकुर के पिता अनिल ठाकुर ने कहा कि शहीदों की याद में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान ही सबसे बड़ा दान है, इससे प्रसन्नता मिलती है. इस अवसर पर उन्होंने रक्तदान करने में सभी लोगों का धन्यवाद किया.
बता दें कि देशभर में 23 मार्च को देश भर में शहीदी दिवस मनाया जाता है. इसी कड़ी में जिला हमीरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें उपायुक्त कार्यालय के कर्मचारियों समेत 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया.
ये भी पढ़ें- कैसे नशा मुक्त होगा हिमाचल! बिलासपुर नलवाड़ी मेले में पुलिस कर्मी ने नाबालिग को बेचा चिट्टा