ETV Bharat / state

ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने शहीद अंकुश ठाकुर को दी श्रद्धांजलि, राजीव राणा ने सरकार पर साधा निशाना

ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने शहीद अंकुश ठाकुर को और गलवान घाटी में शहीद सैनिकों की शहादत की याद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रखा. इस दौरान अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हिप्र महामंत्री राजीव राणा ने केंद्र सरकार पर जमकर निशना साधा.

block cogress bhoranj
ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने शहीद अंकुश ठाकुर को दी श्रद्धांजली
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 10:24 PM IST

Updated : Jun 26, 2020, 10:32 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत याद करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रख कर सलाम दिवस मनाया.

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हिप्र महामंत्री राजीव राणा ने कहा कि चीन के साथ हुई हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव का वीर सैनिक अंकुश ठाकुर (21) पुत्र अनिल ठाकुर शहीद हो गया है. वह 3 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था.

शहीद का पार्थिव शरीर पिछले शक्रवार 19 जून को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. अत्यंत शांत एवं मिलनसार युवक अंकुश गांव में सबका दुलारा था. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ उसने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहीद हो गया. अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और दादा सीता राम भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. मां उषा देवी बेटे के अचानक बिछड़ने से सदमे में हैं.

बता दें कि भारत-चीन एलएसी के समीप गलवान में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सेना पर कायरतापूर्ण हमला कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए.

राजीव राणा ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि आज भारतीय सेना के पराक्रम के कारण ही हम देश में सुरक्षित सांस ले रहे हैं. गलवान घाटी के हादसे के बाद मोदी सरकार कोई कड़े फैसले नहीं ले रही है. हमारे शहीद जवानों की शहादत का व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. भारत सरकार चीन की इस कायराना हरकत पर राजनितिक, कूटनितिक और सीमा पर हर मोर्चे पर कड़ा जवाब दे.

पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

भोरंज/हमीरपुर: ब्लॉक कांग्रेस भोरंज ने गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों की शहादत याद करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मौन रख कर सलाम दिवस मनाया.

अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस हिप्र महामंत्री राजीव राणा ने कहा कि चीन के साथ हुई हाल ही में हुई झड़प में हमीरपुर जिला के कड़ोहता गांव का वीर सैनिक अंकुश ठाकुर (21) पुत्र अनिल ठाकुर शहीद हो गया है. वह 3 पंजाब रेजिमेंट में तैनात था.

शहीद का पार्थिव शरीर पिछले शक्रवार 19 जून को राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था. अंकुश ठाकुर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था. अत्यंत शांत एवं मिलनसार युवक अंकुश गांव में सबका दुलारा था. मेडिकल की पढ़ाई छोड़ उसने देश सेवा को प्राथमिकता दी और चीन सीमा पर शहीद हो गया. अंकुश ठाकुर के पिता अनिल कुमार और दादा सीता राम भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं. 10 माह पहले ही अंकुश ने रंगरूटी काटकर घर से सेना की नौकरी ज्वाइन की थी. शहीद का छोटा भाई कक्षा छह में पढ़ाई कर रहा है. मां उषा देवी बेटे के अचानक बिछड़ने से सदमे में हैं.

बता दें कि भारत-चीन एलएसी के समीप गलवान में चीनी सैनिकों ने धोखे से भारतीय सेना पर कायरतापूर्ण हमला कर दिया. इस हमले में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए.

राजीव राणा ने व्यंग्य कसते हुए कहा कि आज भारतीय सेना के पराक्रम के कारण ही हम देश में सुरक्षित सांस ले रहे हैं. गलवान घाटी के हादसे के बाद मोदी सरकार कोई कड़े फैसले नहीं ले रही है. हमारे शहीद जवानों की शहादत का व्यर्थ नहीं जानी चाहिए. भारत सरकार चीन की इस कायराना हरकत पर राजनितिक, कूटनितिक और सीमा पर हर मोर्चे पर कड़ा जवाब दे.

पढ़ें: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच 136 सुसाइड केस, युवाओं में स्ट्रेस और डिप्रेशन की ज्यादा समस्या

Last Updated : Jun 26, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.