नादौनः एचआरटीसी उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री 'विधायक जनता के द्वार' कार्यक्रम पर उंगली उठाकर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने अग्निहोत्री को आड़े हाथों लिया है.
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला जुबानी हमला
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद ने कहा है कि 'विधायक जनता के द्वार' कार्यक्रम से विजय अग्निहोत्री और भाजपा की नींद हराम हो गई है. उन्हें सपने में भी विधायक सुखविंद्र सिंह सुक्खू नजर आ रहे हैं. लोगों की समस्याओं का समाधान मौके पर होने से अग्निहोत्री व कुछ छुटभैये भाजपा नेताओं को तकलीफ हो रही है. चूंकि, विधायक सुखविंद्र सुक्खू उन्हें राजनीति चमकाने के मौके ही नहीं दे रहे.
जनता जान चुकी है विजय अग्निहोत्री की असलियत
उन्होंने कहा कि जनता विजय अग्निहोत्री को काम रोकने, बिना बजट के शिलान्यास करने व झूठा श्रेय लेने वाले एचआरटीसी उपाध्यक्ष का तमगा दे चुकी है. इसलिए पूर्व विधायक पत्थर लगाने में डटे रहें. विधायक सुक्खू को विकास कार्य करने से न रोकें. क्योंकि, विकास के लिए सारा बजट प्रदेश सरकार से विधायक प्राथमिकताओं के तहत ही आ रहा है. विधायक निधि सुखविंद्र सुक्खू को ही मिल रही है. विजय अग्निहोत्री तो सरकार के पैसे पर ऐश करने वाले एचआरटीसी उपाध्यक्ष हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते मामलों पर शांता कुमार ने जताई चिंता, सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग
उन्होंने कोरोना काल समेत 2 साल में जनता की मेहनत की कमाई के 56 लाख रुपये मौज मस्ती में लुटा दिए. सुखविंद्र सुक्खू ने जहां अपना पूरा वेतन कोरोना से लड़ाई में दान दे दिया है, वहीं अग्निहोत्री अपनी पेंशन व उपाध्यक्ष के तौर पर मिलने वाले वेतन से एक रुपये देने की हिम्मत नहीं जुटा सके.
जनता के सुख-दुख में शामिल होते हैं सुक्खू
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सुक्खू तो जब से विधायक बने हैं तब से जनता के सुख-दुख में शामिल रहते हैं. अग्निहोत्री तो सिर्फ राजनीति चमकाने के लिए लोगों से चिकनी-चुपड़ी बातें करते हैं. सुखविंद्र सुक्खू ने नादौन को मेडिकल कॉलेज, मिनी सचिवालय, पीने के पानी की अनेक योजनाएं, सिंचाई योजनाएं, धनेटा में सरकारी कॉलेज, कलूर में ट्रांसपोर्ट नगर, सेरा में कोल्ड स्टोर, कांगू व गलोड़ में सब तहसील के अलावा सड़कों का अपग्रेडेशन करवाया है.
अपने घर की पुली तक ठीक नहीं करवा पाए अग्निहोत्री
हर पंचायत में सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक, हाई, मिडिल व प्राथमिक स्कूल, महिला मंडल, सामुदायिक भवन, रास्तों व सड़कों का निर्माण सुक्खू की देन है. अग्निहोत्री बताएं उन्होंने काम रुकवाने की बजाए क्या किया. अग्निहोत्री अपने घर की पुली तक ठीक नहीं करवा पाए. सुक्खू ने गलोड़ में सरकारी कॉलेज स्वीकृत करवाया था, उसकी अधिसूचना अग्निहोत्री ने रुकवाई.
ये भी पढ़ें: मुकेश अग्निहोत्री ने पूर्व CM वीरभद्र सिंह से की मुलाकात, सोशल मीडिया पर साझा की पोस्ट